ग्वालियर। 23.06.2024 । दिनांक 20.06.2024 को पुलिस थाना गिरवाई क्षेत्र के बीरपुर बांध पर अजयपुर के पास अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना थाना गिरवाई पुलिस को मिली थी, सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची थाना गिरवाई पुलिस द्वारा मृतक की पहचान कर अप. क्रमांक. 146/24 धारा 302 ताहि. का प्रकरण पंजीवद्ध किया था। मृतक की पहचान पंकज राज पुत्र शिवचरन जाटव उम्र 32 वर्ष निवासी माधोनगर गेट नम्बर 2 हॉल बेलदार का पुरा जनकगंज के रूप में हुई थी। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में मृतक की पत्नि द्वारा बताया गया था कि दिनांक 19.06.2024 की रात्रि में पंकज को उसके दोस्त पवन कुशवाह द्वारा अपने भाई की बर्थडे पार्टी के लिए बुलाया था, उसके बाद से पंकज घर नहीं आया हैं। जिस पर मृतक की हत्या करने संबंधी संदेह पवन कुशवाह पर किया गया था। चूंकि अपराध हत्या संबंधी गंभीर प्रकृति का था, इसलिए घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रभान सिंह चढार मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर वरिष्ठ बैज्ञानिक डॉ. अखिलेश भार्गव द्वारा फारेंसिक एक्सपर्ट टीम व डॉग स्क्वाड के साथ पहुचंकर जांच की गई।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही उपस्थित पुलिस अधिकारियों को मृतक की हत्या करने वाले आरोपी की शीघ्र पतारसी हेतु भिन्न-भिन्न एंगलों से जांच करने हेतु पुलिस की टीमें बनाने के निर्देश दिये। पुलिस की एक टीम अपराध के संदेही पवन कुशवाह की पतारसी हेतु लगाई गई थी। दौराने विवेचना पुलिस टीम को जानकारी मिली कि संदेही घटना के बाद नागपुर भाग गया हैं। जिस पर तत्काल पुलिस की एक टीम नागपुर के लिए रवाना की गई। नागपुर में तलाशी के दौरान पुलिस टीम को संदेही पवन उर्फ बब्बू उर्फ पुरूषोत्तम पुत्र मान सिंह कुशवाह, बुटीपुरी नई बस्ती में मिल गया। संदेही से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा मृतक पंकज राज जाटव की हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया हैं कि मृतक पंकज जाटव उसका अच्छा दोस्त था साथ में काम करता था लेकिन पंकज जाटव आशिक मिजाज का था। पंकज जाटव द्वारा पवन कुशवाह के परिवार की किसी महिला के बारे में कुछ उल्टी-सीधी बातें की जो पवन कुशवाह को बुरी लगी थी, जिस पर पवन कुशवाह द्वारा मृतक की हत्या करने का मन बना लिया था। इसी योजना के तहत दिनांक 19.06.2024 को घर में छोटे भाई की बर्थडे पार्टी मनाने के बाद साथ में ले जाकर उसे शराब पिलाई और डण्डे से उसके चहरे पर चोट पहुँचाकर हत्या कर दी। आरोपी मृतक की हत्या करने के बाद उसकी बुलेट मोटर साइकल को ले जाकर मुरैना में छोड़ आया और ट्रेन में बैठ कर नागपुर के लिए चला गया था। पुलिस द्वारा पकड़े गये अरोपी की निशादेही पर हत्या करने में उपयुक्त डण्डा, तथा घटना के समय पहने हुए रक्त रंजित कपडे, मृतक की बुलेट की पहचान छिपाने के लिए बुलेट से निकाल कर फैकी गई नम्बर प्लेट बरामद की गई। पुलिस द्वारा पकड़ै गये आरोपी को अप. क्रमांक. 146/24 धारा 302 ताहि. में विधिवत गिरफ्तार कर उससे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं ।

गिरफ्तार आरोपी:- पवन उर्फ बब्बू उर्फ पुरूषोत्तम पुत्र मान सिंह कुशवाह निवासी अजयपुर ग्वालियर।

keyboard_arrow_up
Skip to content