🔴 बदमाश के पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 05 जिंदा राउंड एवं सफेद स्कार्पियो एसयूवी गाड़ी की जप्त।
🔴 उक्त बदमाश के खिलाफ ग्वालियर एवं भिंड जिले में लगभग एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।
🔴 बदमाश की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक भिंड द्वारा थाना गोहद चौराहा के अपराध में 05 हजार रूपये का ईनामी भी घोषित किया है।
ग्वालियर। 23.04.2024 लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त व रखने वालों तथा फरारी एवं आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 23.04.2024 को थाना गोला का मंदिर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रातंर्गत पिन्टो पार्क रोड़ सरला फार्म पर एक सफेद रंग की स्कार्पियो एसयूवी गाड़ी में दो बदमाश अवैध हथियार लिये वारदात करने की नियत से बैठे है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल द्वारा थाना गोला का मंदिर पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने थाना बल की टीम का मुखबिर के बताये स्थान पिन्टो पार्क रोड़ सरला फार्म के पास कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को सरला फार्म के पास मुखबिर के बताये नम्बर की सफेद स्कार्पियो एसयूवी गाड़ी दिखी जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुये दिखाई दिये, पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने गाड़ी चालू कर भागने का प्रयास करने लगा जब पुलिस टीम द्वारा गाडी की घेराबंदी की गई तो ड्रायवर सीट पर बैठा व्यक्ति गाडी से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, परन्तु बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम वंशप्रताप जाटव उर्फ नगदा पुत्र रामअवतार जाटव निवासी ग्राम सुपावली थाना बिजौली जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी कमर में 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा खुरसा हुआ मिला एवं उसकी पेंट की जेब से 315 बोर के 4 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस टीम द्वारा मौके से मिली सफेद स्कार्पियो एसयूवी गाड़ी एवं बदमाश के पास से मिला 315 बोर का देशी कट्टा व 05 जिंदा राउंड विधिवत जप्त किये गये। पकड़े गये बदमाश से उसके दूसरे साथी के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम बिहारी जाटव है एवं बकनासे का पुरा थाना गोहद जिला भिंड का रहने वाला है तथा उसके पास भी 315 बोर का देशी कट्टा था इसलिये पुलिस टीम को देखकर वह भाग गया। थाना गोला का मंदिर पुलिस द्वारा पकड़े गये बदमाश वंशप्रताप व उसके साथी बिहारी जाटव के खिलाफ थाना गोला का मंदिर में अप0क्र0-208/24 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। पकड़ा गया बदमाश वंशप्रताप थाना गोहद चौराहा जिला भिण्ड के तीन प्रकरणों में फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक भिंड द्वारा थाना गोहद चौराहा के अपराध में 05 हजार रूपये का ईनामी भी घोषित किया है। उक्त बदमाश के खिलाफ ग्वालियर व भिंड जिले में एक दर्जन से अधिक लूट, डकैती, चोरी, आर्म्स एक्ट के अपराध भी पंजीबद्ध है। पकड़े गये बदमाश से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।
जप्त मशरूका: एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 05 जिंदा राउंड, 01 सफेद स्कार्पियो एसयूवी गाड़ी कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 10 लाख 05 हजार रूपये।