ग्वालियर दिनांक 02.12.2025।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 30.11.25 को फरियादिया पूनम पति रवि छारी उम्र 52 साल निवासी अमरकंटक एनक्लेव सेवानगर थाना ग्वालियर ने थाना आकर रिपोर्ट लेख कराई कि वह उक्त पते पर रहकर दुकान चलाती है, उसकी दुकान कुमुद अपार्टमेंट में है। दिनांक 28.11.25 को वह तथा अमन छारी दुकान पर बैठे थे वही पास में मेरा नाती कियान उम्र करीबन 05 साल का खेल रहा है एवं दुकान के सामने ही मोहित तोमर की सफेद रंग की मारूति सुजुकी कार खड़ी थी। शाम करीबन 6.00 से 6.30 बजे के बीच की बात है कि मोहित तोमर अपनी कार को उठाने आया तभी मोहित ने अपनी कार को तेजी व लापरवाही से आगे पीछे किया तो पीछे खेल रहे मेरे नाती कियान के ऊपर गाड़ी का पिछला टायर चढ गया और मेरा नाती वंही गिर गया जोर-जोर से रोने लगा, तभी वह तथा अमन छारी भाग कर गये और कियान को उठाया तब देखा तो कियान वाये पैर जांध में व चेहरे पर एवं और भी अन्य जगह चोटे आई हें फरियादिया की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक-520/2025 धारा 281,125(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एक छोटे बच्चे का एक्सीडेंट कर भागी कार की घटना वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा थाना प्रभारी ग्वालियर को उक्त कार की तत्काल पहचान कर पकड़ने के निर्देश प्रदान किये गये। एसएसपी ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) ग्वालियर श्रीमती अनु बेनीवाल(भापुसे) व सीएसपी ग्वालियर श्री कृष्ण पाल सिंह(रापुसे) के मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक प्रशांत शर्मा द्वारा प्रआर. जगदीश शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त कार क्रमांक एमपी07-जेडयू-5439 की पहचान कर घटना घटित करने वाली कार को जप्त कर थाना ग्वालियर में खड़ा किया गया तथा आरोपी कार चालक मोहित सिंह तोमर पुत्र फूल सिंह तोमर उम्र 29 साल निवासी बांसपुरा छतरपुर हाल निवास अमरकंटक इन्क्लेव सेव को गिरफ्तार कर धारा 35(1) बीएनएसएस की कार्यवाही की गई है।

जप्त सामग्री :- कार क्रमांक एमपी07-जेडयू-5439

keyboard_arrow_up
Skip to content