🔴 पुलिस ने मकान से लगभग 43.5 लीटर बीयर तथा लगभग 80.5 लीटर अंग्रेजी शराब कुल लगभग 124 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 1,27,160/- रुपये की जप्त की।
🔴 मकान से अवैध शराब की बिक्री करने वाले फरार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना ग्वालियर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

ग्वालियर। दिनांक 23.01.2025 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो, अवैध शराब तथा अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 22.01.2025 को ग्वालियर पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्तियों द्वारा पुरानी चौकी गोसपुरा नं.01 के पास बनिया पाडा ग्वालियर स्थित मकान से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल द्वारा थाना ग्वालियर पुलिस की टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में प्रभारी सीएसपी ग्वालियर श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग के द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पुरानी चौकी गोसपुरा नं.01 के पास बनिया पाडा ग्वालियर पर पहुंचे और मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस टीम द्वारा साक्षियों के समक्ष एक बंद मकान का गेट खोला तो मकान के अंदर कमरे में बड़ी मात्रा में शराब एवं बीयर रखी हुई पाई गई।

पुलिस टीम को कमरे में निम्नानुसार शराब रखी मिली 1. रॉक फोर्ड क्लासिक 750 एमएल की 05 शीलबंद बोतलंे प्रत्येक की कीमत 1395/- रुपये कुल कीमती 6975/- रुपये की 2. ब्लैक वकार्डी 750 एमएल की 16 शीलबंद बोतलें प्रत्येक की कीमत 1210/- रुपये कुल कीमती 19360/- रुपये की 3. ब्लैक वकार्डी 375 एमएल की 16 शीलबंद बोतलें प्रत्येक की कीमत 605/- रुपये कुल कीमती 9680/- रुपये की 4. रॉयल स्टैग 750 एमएल की 10 शीलबंद बोतलें प्रत्येक की कीमत 1240/- रुपये कुल कीमती 12400/- रुपये की 5. रॉयल स्टैग 375 एमएल की 08 शीलबंद बोतलें प्रत्येक की कीमत 625/- रुपये कुल कीमती 5000/- रुपये की 6. रॉयल स्टैग 180 एमएल की 22 शीलबंद बोतलें प्रत्येक की कीमत 300/- रुपये कुल कीमती 6600/- रुपये की 7. ओल्ड मौक 750 एमएल की 26 शीलबंद बोतलें प्रत्येक की कीमत 680/- रुपये कुल कीमती 17680/- रुपये की 8. व्लैक वकार्डी लेमन 375 एमएल की 11 शीलवंद बोतलें प्रत्येक की कीमत 640/- रुपये कुल कीमती 7040/- रुपये की 09. ब्लैक वकार्डी लेमन 180 एमएल की 09 शीलबंद बोतले प्रत्येक की कीमत 315/- रुपये कुल कीमती 2835/- रुपये की 10. रॉयल चैलेन्ज 750 एमएल की 05 शीलबंद बोतलें जिनमें प्रत्येक की कीमत 1240/- रुपये कुल कीमती 6200/- रुपये की 11. बकाहीं मैंगों चिली 750 एमएल की 04 शीलबंद बोतलें प्रत्येक की कीमत करीबन 1275/- रुपये कुल कीमती 5100/- रुपये की 12. ओल्ड मौक 180 एमएल की 35 शीलबंद बोतलें प्रत्येक की कीमत 170/- रुपये कुल कीमती 5950/- रुपये की 13. व्लैण्डर प्राईड 750 एमएल की 04 शीलबंद बोतलें प्रत्येक की कीमत 1395/- रुपये कुल कीमती 5580/- रुपये की 14. मैक डबल 375 एमएल की 08 शीलबंद वोतलें प्रत्येक की कीमत 495/- रुपये कुल कीमती 3960/- रुपये की 15. बोल्ट वियर की 30 शीलबंद कैन जिनमें प्रत्येक में 500 एमएल. प्रत्येक की कीमत 130/- रुपये कुल कीमती 3900/- रुपये 16. किंग फिशर वियर की 23 शीलवंद कैन जिनमें प्रत्येक में 500 एमएल. वियर प्रत्येक की कीमत 180/- रुपये कुल कीमती 4140/- रुपये की 17. ब्लैक फोर्ड वियर के 34 शीलबंद कैन जिनमें प्रत्येक में 500 एमएल. वीयर प्रत्येक की कीमत 140/- रुपये कुल कीमती 4760/- रुपये की मिली। इस प्रकार कुल लगभग 43.5 लीटर बीयर तथा कुल लगभग 80.5 लीटर अंग्रेजी शराब इस प्रकार कुल लगभग 124 लीटर अंग्रेजी शराब कुल कीमती करीबन 1,27,160/- रुपये की मिली।

पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में वांछित दोनों आरोपियों की तलाश की गई जो नही मिले, थाना ग्वालियर पुलिस द्वारा दोनों आरोपीगण निवासी गोसपुरा नं.01 बजरिया ग्वालियर एवं निवासी ग्वालियर की तलाश की गई जो दस्तयाब नहीं हुये बाद पुलिस द्वारा अवैध शराब को विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से फरार आरोपियों के खिलाफ थाना ग्वालियर में 55/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जप्त मशरूकाः- कुल लगभग 43.5 लीटर बीयर तथा कुल लगभग 80.5 लीटर अंग्रेजी शराब इस प्रकार कुल लगभग 124 लीटर अंग्रेजी शराब कुल कीमती करीबन 1,27,160/- रुपये की जप्त की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content