🔴 जुआरियों से 85,850/- रूपये नगद एवं एक ताश की गड्डी की जप्त।
ग्वालियर। 17.01.2025। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में जुआरियों व सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में थाना ग्वालियर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सत्यानारायण मोहल्ला घासमण्डी ग्वालियर में कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल ने थाना ग्वालियर पुलिस को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में प्रभारी सीएसपी ग्वालियर श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वालियर निरी0 मिर्जा आसिफ बेग ने थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को सत्यानारायण मोहल्ला घासमण्डी में कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते दिखाई दिये। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेराबंदी कर 07 जुआरियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये जुआरियों से नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को सेवा नगर ग्वालियर दूसरे ने शील नगर घासमंडी ग्वालियर, तीसरे ने विनय नगर ग्वालियर, चौथे ने सत्यनारायण मोहल्ला घासमंडी, पांचवे ने घासमंडी ग्वालियर, छटवे एवं सातवे सत्यनारायण मोहल्ला घासमंडी ग्वालियर का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर फड़ से 85,850/- रूपये नगद एवं एक ताश की गड्डी विधिवत जप्त की गई। पकड़े गये जुआरियों का यह कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से सभी 07 जुआरियों के खिलाफ थाना ग्वालियर में अप0क्र0- 42/25 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त मशरूका: 85,850/- रूपये नगद एवं एक ताश की गड्डी।