- घटना में प्रयुक्त औरा कार कमांक एमपी07-सीएच-7791 को पुलिस ने किया जप्त।
ग्वालियर। 04-04-2024 । दिनांक 11.02.2024 को जिला शिवपुरी के थाना सतनबाड़ा क्षेत्रातंर्गत पट्टी घाटी में बोरी में बंद एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। जिसकी पहचान गौरी उर्फ गौरीशंकर राठौर पुत्र जयराम राठौर निवासी गोल पहाडिया ग्वालियर के रूप में हुई थी। इस सबंध में थाना सनबाडा में मर्ग कायम कर प्रकरण अग्रिम अनुसंधान के लिय थाना जनकगंज में भेजा गया था। थाना जनकगंज में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध कमांक 127/24 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे* द्वारा *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान* को थाना जनकगंज पुलिस की टीम बनाकर उक्त अंधेकत्ल के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर उनकी शीध्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *सीएसपी लश्कर श्री आयुष गुप्ता,भापुसे* के कुशल मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान* द्वारा पुलिस की एक टीम को उक्त हत्या के प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। दौराने विवेचना तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दिनाक 03.04.2024 को उक्त प्रकरण के तीन सदेहियों को तिघरा रोड बायपास से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होने अपने नाम भागीरथ राठौर पुत्र मोहन सिंह राठौर, राकेश राठौर पुत्र भागीरथ राठौर, लखन राठौर पुत्र राकेश राठौर बताये। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों से उक्त कत्ल के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया, जब पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ की गई तो तीनों ने गौरीशंकर का गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों से हत्या करने का कारण पूछा तो उन्हाने बताया कि मृतक गौरी शंकर राठौर आरोपी भागीरथ के छोटे भाई का लड़का है। हम तीनों ने तिघरा रोड पर बजरंग कालोनी के पास वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। उक्त जमीन को लेकर ही हम लोगांे का मृतक गौरशंकर के बीच में विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर दिनांक 06.02.2024 को जब मृतक गौरीशंकर उक्त भूमि पर प्लाट बेचने हेतु एक व्यक्ति को लेकर आया तो हम लोगांे का उससे पुनः विवाद हो गया तब भागीरथ राठौर ने अपने लड़के राकेश राठौर तथा नाती लखन राठौर तथा पास में रहने वाले रामदास को बुला लिया तथा चारों आरोपीगणों ने एकमत होकर बजरंग कालोनी स्थित अपने भूसे के गोदाम में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से लाश को आरोपी रामदास द्वारा लाई गई औरा कार कमांक एमपी07-सीएच-7791 से ले जाकर पट्टी घाटी, थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी में सड़क से नीचे फेंक दिया था। प्रकरण में घटना में प्रयुक्त कार पुलिस द्वारा जप्त की जा चुकी है। प्रकरण में आरोपी का पीआर लिया जाकर घटना के अन्य पहलुओं व घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में जांच की जा रही है।