🔴 मृतक नितिन जाटव की पुराने विवाद के चलते कुल्हाड़ी मारकर की गई थी हत्या।
ग्वालियर दिनांक 02.12.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरण :- फरियादी संतोष कुमार जाटव निवासी मौनीबाबा के मंदिर के पीछे मांडरे की माता के पास थाना झांसीरोड जिला ग्वालियर ने थाना पर सूचना दी कि दिनाक 30.11.25 के सुबह मेरा लड़का नितिन जाटव घर से शौच करने गंजी की झाड़ियां में गया था, जो वापस घर नहीं आया। तो मैने व मेरे छोटे लङ़का शिवम दोनों ने नितिन को गंजी की झाड़ियों में जाकर काफी देर तक तलाश किया लेकिन नहीं मिला, थोड़ी देर बाद दोपहर के समय मेरा छोटा लड़का शिवम घर आया और बताया कि नितिन भैया गंजी की झाड़ियों में टिन शेड के नीचे डले हैं। जब हम लोगों ने वहां जाकर देखा तो वह उल्टा पड़ा था और सिर में चोंट होकर खून निकल रहा था तथा पास में ही जमीन व पत्थर की पटिया पर खून गिर पड़ा हुआ था। घायल नितिन को जेएएच ग्वालियर में लेकर गये वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त सूचना पर थाना झांसीरोड में अप0क्र0 387/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व) ग्वालियर श्रीमती विदिता डागर(भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) ग्वालियर श्रीमती अनु बेनीवाल(भापुसे) एवं अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम/अपराध) ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर(रापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में थाना झांसीरोड एवं क्राईम ब्रांच पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर अज्ञात आरोपी की पतारसी कर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान(रापुसे) तथा डीएसपी प्रशिक्षु अन्नपूर्ण सिरसाम(थाना प्रभारी पनिहार) के मार्गदर्शन में पुलिस की संयुक्त टीमों को उक्त प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करने हेतु लगाया गया।
थाना प्रभारी झाँसी रोड निरीक्षक शक्ति सिंह यादव ने पुलिस टीम के संग त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी सहायता से घटना की जांच पड़ताल शुरू की। कार्यवाही के दौरान नाबालिग संदेही का पता लगने पर उस से पूछताछ की गई। पूछताछ में संदेही ने घटना करना स्वीकार किया। नाबालिग बाल अपचारी ने प्रारंभिक पूछताछ में पुराने निजी विवाद के कारण आक्रोशित होकर कुल्हाड़ी के वार द्वारा हत्या करना बताया है। पकड़ा गया युवक नाबालिग होने से उसे अभिरक्षा में लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस ने अत्यंत सराहनीय कार्य करते हुए नाबालिग लड़के के अंधे कत्ल का 48 घंटे के अंदर खुलासा किया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पुलिस टीम के सराहनीय कार्य को देखते हुए प्रोत्साहन हेतु 10,000 रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की।





