पुलिस द्वारा पकड़े गये तस्करों में झारखण्ड की एक महिला तस्कर भी शामिल

ग्वालियर। दिनांक 22.11.2024 – पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध नशे पर लगाम के लिए प्रदेश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के द्वारा ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को पुलिस की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक मंगल सिंह पपोला के द्वारा पुलिस की टीम को थाना क्षेत्र में रेण्डम वाहन चेकिंग हेतु लगाया गया। आज दिनांक 22.11.2024 को उप निरीक्षक आशीष शर्मा के नेतृत्व में थाना झांसीरोड पुलिस द्वारा अवाड़पुरा रोड़ के सामने कैंसर पहाड़िया ग्वालियर पर रेण्डम चेकिंग की जा रही थी, दौराने चेकिंग अवाड़पुरा रोड़ के सामने कैंसर पहाड़िया ग्वालियर पर दो लड़के, एक महिला पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया और पकड़े गये संदिग्धों का नाम व पता पूछने पर एक ने निवासी बनवार थाना चीनोर ग्वालियर दूसरे ने निवासी सुपावली थाना बिजौली ग्वालियर तथा महिला संदिग्ध ने निवासी चितरपुर जिला कोडरमा झारखण्ड का होना बताया। पकड़े गये लड़कों से भागने का कारण पूछा तो उन्होने पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उन्होने बैगों में गाँजा रखा होने के कारण पुलिस को देखकर भागना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये तीनों तस्करों ने एक जगह से गाँजा लाकर बेचने की फिराक में बैठे होना बताया। पुलिस द्वारा संदिग्धों के पास मिले तीनों बैगों की तलाशी ली तो लाल रंग के प्लास्टिक के ट्राली बैग से मटमैले रंग के प्लास्टिक टैप से कवर 06 पैकेट, सलेटी रंग के ट्राली बैग से 05 पैकेट एवं लाल रंग के कपड़े के ट्राली बैग से 05 पैकेट कुल 16 पैकेट में कुल 21.350 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा मिला। आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से मौके पर आरोपीगण को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ गांजा को विधिवत जप्त किया गया। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाया जा रहा उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा और जीरो टॉलरेंस नीति के तहत मादक पदार्थ तस्करों तथा इसका सेवन करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

जप्त मादक पदार्थ:- जप्तशुदा माल तीन ट्राँली बैंग में कुल 16 पैकेट में 21 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा बरामद किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content