🔴 गिरफ्तार आरोपी का माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 05.12.25 तक पुलिस रिमांड दिया है।
🔴 उक्त आरोपी के खिलाफ पूर्व से 09 अपराध पंजीबद्ध हैं।

ग्वालियर दिनांक 03.12.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरण :- फरियादी कैलाश चन्द्र अग्रवाल, निवासी सौगात अपार्टमेंट गोविंदपुरी, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 26.11.2025 को वह 1,70,000/- नकद लेकर एसबीआई बैंक महाराजा बाड़ा जा रहा था। इसी दौरान कटोरा ताल के पास लॉटरी का लालच देकर दो व्यक्तियों ने बातों में उलझाया तथा धूर्तता से उनकी दो सोने की अंगूठियाँ और बैग में रखे रुपये 1,70,000/- नकद ठग लिए। बाद में उक्त लोग मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से फरार हो गए। रिपोर्ट पर थाना झांसीरोड में अप.क्र. 384/25 धारा 318(4) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

उक्त ठगी की घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल(भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ अधिकारियां के निर्देशों के परिपालन सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान(रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक शक्ति सिंह यादव के द्वारा थाना झांसीरोड के अपराध क्रमांक 384/25 धारा 318(4) बीएनएस के प्रकरण के आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया।

दिनांक 30.11.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन-चार व्यक्ति मोटर साइकिलों से साइंस कॉलेज की दीवाल के पास इनामी लॉटरी का लालच दे रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति मोटर साइकिल क्रमांक यूपी80-जीवाई-9457 हीरो स्प्लेण्डर को स्टार्ट कर जाने की फिराक में दिखा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया और पूछताछ करने पर उसने अपना नाम तनुज गोस्वामी पुत्र पूरन चंद्र गोस्वामी उम्र 48 साल निवासी रूई की मंड़ी जोगी पहाड़ा शहागंज जिला आगरा का होना बताया।

पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर पकड़े गये उक्त संदेही ने बताया कि दिनांक 26.11.2025 को कटोराताल रोड़ पर अपने साथी दिनेश गोस्वमी, भागीरथ गोस्वामी व रोहित गोस्वामी के साथ मिलकर एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ उसकी सोने की दो अंगूठी तथा 1,70,000/- रूपये इनामी लॉटरी का लालच देकर ठग ले गये थे। तलाशी लेने पर उक्त ठग के कब्जे से एक सोने की अंगूठी व 30 हजार रूपये नगद, एक वीवो कंपनी का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को जप्त किया जाकर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड चेक करने पर उसके खिलाफ पूर्व से 09 अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये। आरोपी को दिनांक 01.12.2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया, आरोपी को माननीय न्यायालय से दिनांक 05.12.2025 तक पुलिस रिमांड पर लिया जाकर ठगी की शेष रकम एवं पूर्व में की गई ठगी की वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

अपराध का तरीका :- उक्त ठग गिरोह द्वारा राह चलते बुजुर्ग लोगों को रोककर बातों में लगाकर उनके सोने के आभूषण और रुपये को लॉटरी का लालच देकर ठग ले जाते हैं।

जप्त मशरुका :- एक सोने की अंगूठी व 30 हजार रुपये नगद, एक वीवो कंपनी का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को जप्त किया

 

keyboard_arrow_up
Skip to content