🔴 जुआरियों से जुआरियों से 2 लाख 21 हजार 530 रूपये नगद और 11 मोबाइल, 12 गाड़िया, ताश की गड्डी जप्त की गई।

ग्वालियर। 09.10.2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में जुआरियों व सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में दिनांक 08.10.2025 को थाना डबरा देहात पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत आर.सी. ग्रीन गार्डन में कुछ लोग एकत्रित कुछ लोग हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री जयराज कुबेर ने थाना प्रभारी डबरा देहात को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री सौरभ कुमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर के नेतृत्व में थाना बल की टीम मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। आर.सी. ग्रीन गार्डन में मौके पर जाकर पुलिस टीम ने देखा तो वहां पर कुछ लोग रुपये से हार जीत का दाव लगाकर ताश की पत्ती से लाखों का जुआ खेलते दिखे। पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलने की पूर्ण तस्दीक होने पर घेराबंदी कर मौके से 09 लोगों को पकड़ लिया गया।

पूछताछ में जुआरियों ने अपने नाम क्रमशः 1. विजय प्रातप गुर्जर पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र 30 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी डबरा, 2. बल्लू उर्फ राजेश कुमार जैन पुत्र बाबूलाल जैन उम्र 42 साल निवासी तिवारी फार्मा महावीरपुरा डबरा, 3. विकास श्रीवास्तव पुत्र रामेश्वर उम्र 32 साल निवासी चीनोर रोड डबरा हाल बल्ला का डेरा डबरा 4. दिनेश गुप्ता पुत्र रामफल उम्र 35 साल निवासी ठाकुर बाबा मंदिर रोड डबरा 5. श्याम जैन पुत्र प्रम उम्र 35 साल निवासी जवाहरगंज डबरा, 6. मनीष गुप्ता पुत्र श्री सुरेश चन्द्र उम्र 47 साल निवासी जवाहरगंज डबरा, 7. राहुल गुप्ता पुत्र विहारीलाल उम्र 35 साल निवासी जवाहरगंज डबरा, 8. जख्मीचन्द्र जैन पुत्र किशोरीलाल उम्र 45 साल निवासी मण्डी गेट डबरा 9. विश्वजीत जैन पुत्र श्याम उम्र 32 साल निवासी गंगापुरा डबरा बताये। पकडे गये जुआरियों के सामने फड़ से 2 लाख 21 हजार 530 रूपये नगद और 11 मोबाइल व एक ताश की गड्डी तथा पास में खड़ी जुआरियों की 12 गाड़ियों को विधिवत जप्त किया गया। थाना डबरा देहात पुलिस द्वारा पकड़े गये जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

जप्त मशरूका : जुआरियों से 2 लाख 21 हजार 530 रूपये और 11 मोबाइल, 12 गाड़िया, ताश की गड्डी जप्त की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content