🔴 थाना डबरा सिटी पुलिस द्वारा पकड़े गये इनामी आरोपी के विरुद्ध थाना करैरा जिला शिवपुरी के एक प्रकरण में 10 हजार का ईनाम घोषित है।
🔴 इनामी आरोपी के विरुद्ध कई थानों में गंभीर अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के कुल 28 अपराध पंजीबद्ध हैं।
🔴 पकड़ा गया इनामी आरोपी थाना डबरा सिटी के डकैती के अपराध क्रमांक 835/24 का फरार आरोपी है।
ग्वालियर। 29.08.2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार इनामी आरोपियों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान थाना डबरा सिटी पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना डबरा सिटी के अपराध क्रमांक 835/2024 धारा 311,317(3),225,61(2) बीएनएस 11/13 एमपीडीपीके एक्ट में फरार 10 हजार का इनामी आरोपी झांसी रोड चांदपुर तिराहा डबरा हाईवे पर अपराध करने की नियत से घूम रहा है, उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन गुर्जर द्वारा थाना डबरा सिटी पुलिस को को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर फरार इनामी आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री सौरभ कुमार के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल के द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा झांसी रोड चांदपुर तिराहा डबरा हाईवे पर पहुंचकर देखा कि मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का एक व्यक्ति खड़ा दिखा जिसने पुलिस को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा भाग रहे संदिग्ध को घेरकर धरदबोचा और उसकी तलाशी ली गई तो अपनी कमर में 315 बोर का कट्टा तथा पेन्ट की दाहिनी जेब में एक 315 बोर का जिन्दा राउण्ड मिला। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दिनेश गौतम पिता श्री हरनाम सिहं गौतम उम्र 36 साल निवासी हिनोतिया थाना सनावर जिला दतिया हाल ग्राम लालपुर थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया।
आरोपी के विरुद्ध थाना डबरा सिटी में आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना डबरा सिटी पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी के विरुद्ध थाना करैरा जिला शिवपुरी के एक प्रकरण में 10 हजार का ईनाम घोषित है। इनामी आरोपी के विरुद्ध कई थानों में गंभीर अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के कुल 28 अपराध पंजीबद्ध है, एवं थाना डबरा सिटी के डकैती के अपराध क्रमांक 835/24 का फरार आरोपी है।
जप्त हथियार – एक 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउण्ड