ग्वालियर। दिनांक 04.04.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में की जा रही कार्यवाही के दौरान ग्वालियर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 23.03.2025 को थाना डबरा शहर के रेलवे स्टेशन से चोरी गई मोटरसाईकिल के साथ एक वाहन चोर को पिछोर पुल डबरा के पास देखा गया है। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा को पुलिस टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर वाहन चोर के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा शहर श्री यशवंत गोयल के द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम को पिछोर पुल डबरा पर मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकिल लिये खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल से भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर मय मोटर साइकिल के पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं निवासी काशीपुर थाना जौरा जिला मुरैना का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये संदिग्ध के पास से मिली मोटर साइकिल के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त मोटर साईकिल डबरा के रेलवे स्टेशन से चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा मौके से मिली उक्त चोरी की मोटर साईकिल को विधिवत जप्त कर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये वाहन चोर से अन्य वाहन चोरियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर उसके द्वारा थाना डबरा, चीनौर, बिलौआ, आंतरी थाना क्षेत्र से भी अन्य वाहन चोरियां करना बताया। जिसकी निशादेही पर थाना डबरा देहात से दिनांक 27.02.2025 को चोरी गई मोटरसाईकिल सहित थाना क्षेत्राें से चोरी की गई कुल 03 मोटरसाईकिलों को भी बरामद किया गया है। थाना डबरा शहर पुलिस द्वारा उक्त वाहन चोर से विस्तृत कर अन्य चोरी की मोटर सायकिलों को बरामद करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

जप्त मोटर सायकिलः- चोरी की 04 मोटर सायकिल कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 03 लाख रूपये।

keyboard_arrow_up
Skip to content