🔴 जुआरियों से कुल 31,000/- रुपये नगद, एक ताश की गड्डी व 12 मोटर साइकिलों को किया जप्त।
ग्वालियर। 27.07.2205। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में जुआरियों व सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में दिनांक 26.07.2025 को थाना डबरा सिटी पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रातंर्गत सौसा का चक में एक खेत के पास रोड़ पर कुछ लोग हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे ने थाना प्रभारी डबरा सिटी को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री सौरभ कुमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरी0 यशवंत गोयल के द्वारा थाना बल की टीम मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम ने सौसा का चक में जाकर देखा तो खेत के पास रोड़ पर कुछ लोग रुपये पैसां से हार जीत का दाव लगाकर ताश की पत्ती से जुआ खेलते दिखे। पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलने की पूर्ण तस्दीक होने पर घेराबंदी कर मौके से 09 लोगों को पकड़ लिया गया। पकडे गये जुआरियों के सामने फड़ से कुल 31,000/- रुपये नगद, 52 ताश के पत्ते की 01 गड्डी व मौके से जुआरियों की 12 मोटर साइकिलों को विधिवत जप्त किया गया। थाना डबरा सिटी पुलिस द्वारा पकड़े गये जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त मशरूका : कुल 31,000/- रुपये नगद, 52 ताश के पत्ते की 01 गड्डी व 12 मोटर साइकिलों को जप्त किया।