🔴 पकड़े गये वाहन चोर गैंग के सदस्यों में एक बाल अपचारी भी शामिल है।
🔴 उक्त आरोपीगण भीड भाड वाली जगहों एवं सूनसान इलाकों से मोटर सायकिल चोरी करते थे और उन्हे सस्ते दामों पर ग्राहकों को बेच देते थे।

ग्वालियर। दिनांक 27.06.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरी0 यशवंत गोयल के द्वारा थाना बल की टीम को थाना क्षेत्र में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर सूचना पर से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गये तीनों आरोपियों से नाम पता पूछने पर पहले ने द्वारिकागंज उटीला जिला ग्वालियर तथा दूसरे ने लोहगढ़ थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर तथा तीसरा पूछताछ में नाबालिग होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तीनों वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की 07 मोटर सायकिलें जप्त की गई। तीनों वाहन चोरों से उक्त चोरी की मोटर सायकिलों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ में उन्होने बताया कि वह भीड भाड वाली जगहों पर जैसे होटल, अस्पताल या सूनसान इलाका देखकर चोरी करते थे उसके बाद उक्त चोरी की मोटर साईकिलों को छिपा कर सस्ते दामों पर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढते थे। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों में से दो आरोपियों को थाना डबरा शहर के वाहन चोरी के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया। पकड़े गये आरोपीगणों से उनके फरार चौथे साथी व शहर में हुई अन्य वाहन चोरियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

बरामद वाहन :- (1) स्प्लेंडर प्लस मोटर साईकिल क्रमांक एमपी-07-जेडबी-6746 (2) स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी-32-एमसी-9210 (3) स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी-07-एनआर-8976 (4) स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी-07-जेडई-9743 (5) स्प्लेंडर प्लस मोटर मायकल क्रमांक एमपी-07-एनएच-4363 (6) स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल एमपी-07-जेडई-6043 (7) बजाज प्लेटिना मोटर सायकल इंजन न. डीएफएमबीएके-93224।

keyboard_arrow_up
Skip to content