🔴 *उक्त आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा व 01 जिंदा कारतूस व 04 खाली खोखे किये जप्त।*

ग्वालियर दिनांक 12.11.2025 ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 06.11.2025 को फरियादी नरेश सिह गुर्जर निवासी लखनपुरा थाना तिघरा जिला ग्वालियर ने थाना तिघरा में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 06.11.2025 वह अपने भाई के साथ अपने हार में गाय भैंसे चरा रहे थे तभी ग्राम रेंडाकी के रहने वाले नरेन्द्र सिंह गुर्जर, दिलीप सिंह गुर्जर, महीप सिंह गुर्जर, व तहसीलदार गुर्जर निवासी ग्राम बुढावली थाना बागचीनी जिला मुरैना व देवेन्द्र सिह गुर्जर ग्राम सीढना का पुरा थाना तिघरा का रहने वालों ने हवाई फायर कर जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना तिघरा में अपराध क्रमांक 67/25 धारा 296,125,351(3),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त मामला संज्ञान में आने पर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,(भापुसे)* द्वारा *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीबाल,(भापुसे)* को थाना तिघरा पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण वांछित सभी आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियां के निर्देशों के परिपालन मे सीएसपी ग्वालियर श्री कृष्णपाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना तिघरा निरीक्षक शिवराम सिंह कंषाना के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों को पकडने हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना आज दिनांक 12.11.2025 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण का आरोपी महीप गुर्जर अपने घर ग्राम तिघरा मे उपस्थित है। उक्त सूचना पर सं पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर जाकर देखा तो आरोपी आंगन में कुर्सी पर बैठा मिला। जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा लगा जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम महीप गुर्जर पुत्र रमेश गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम रेडाकी थाना तिघरा हाल पता ग्राम तिघरा थाना तिघरा जिला ग्वालियर (म.प्र.) का होना बताया। पकड़े गये आरोपी से अपराध सदर में गहनता से पूछताछ करने पर उसने दिनांक 06.11.2025 को हुई घटना में शामिल होकर 315 बोर के कट्टे से 04 हवाई फायर करना बताया। एवं घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस अपने घर ग्राम तिघरा में गेहूँ का भूसा मे दबा कर रखा होना बताया। आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक नग 315 बोर का देशी कट्टा व 01 जिंदा कारतूस व 04 खाली खोखे विधिवत जप्त किये गये। पकड़े गये आरोपी को थाना तिघरा के अपराध क्रमांक 67/25 धारा 296,125,351(3),3(5) बीएनएस में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर केन्द्रीय जेल ग्वालियर भेजा गया।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content