ग्वालियर। दिनांक 11.07.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन व कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाटीपुर निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा थाना बल की टीम को थाना क्षेत्र में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। दिनांक 11.07.2025 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर से एक संदिग्ध व्यक्ति को भूतेश्वर मन्दिर नदी के पास कुम्हरपुरा थाटीपुर से एक बिना नम्बर की स्प्लेंडर मोटर साईकिल के साथ पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को पखोड्या तहसील मौ जिला भिण्ड हाल गौतम नगर थाटीपुर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध से उसके पास से मिली बिना नम्बर की स्प्लेंडर मोटर साईकिल के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त मोटर सायकिल थाना थाटीपुर क्षेत्र से चोरी करना बताया। पकड़े गये आरोपी से अन्य वाहन चोरियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर उसके द्वारा विशाल मेगामार्ट थाटीपुर से चार स्लेन्डर मोटर साईकिल एवं यशोदा हॉस्पीटल के पीछे से एक स्लेन्डर मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की मोटर सायकिलों में से एक स्प्लेन्डर मोटर साईकिल को रामप्रसादर का पुरा ग्वालियर निवासी एक व्यक्ति को 5000/- रूपये में बेचना बताया। पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा चोरी की कुल 05 मोटर सायकिलों को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी को थाना थाटीपुर के अप0क्र0- 192/25 धारा 303(2) बीएनएस, अपराध क्रमांक 224/25, धारा 303(2) बीएनएस, अपराध क्रमांक 245/25. धारा 303(2) बीएनएस के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर चोरी मोटर सायकिल खरीदने वाले आरोपी निवासी रामप्रसादर का पुरा ग्वालियर को भी गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों को जे.आर. हेतु जिला न्यायालय पेश किया गया।
बरामद मशरूका :- चोरी की कुल 05 हीरो स्प्लेन्डर मोटर साईकिल।