🔴 पकड़े गये आरोपी ने अपहृत बालक की बड़ी बहन से प्रेम प्रसंग में बदले की भावना से बालक की पत्थर से कुचलकर हत्या की थी।
ग्वालियर 31.07.2024 । घटना का विवरण:- दिनांक 30.07.2024 को फरियादिया कमलेश पत्नी स्व. अशोक राजपूत निवासी मूर्ति फैक्ट्री के पास मोतीझील ग्वालियर ने थाना पुरानी छावनी में रिपोर्ट की थी कि, दिनांक 29.07.2024 की सुबह 10.00 बजे उसने अपने बच्चे हेम राजपूत उम्र 12 साल को मोतीझील से ऑटो में गोल पहाडिया पर गुतेश्वर महादेव का मेला देखने के लिये अकेले बैठा दिया था। मेला देखने के बाद वह वापस नही आया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना पुरानी छावनी पर अपराध क्रमांक 324/24 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। नावालिग बालक के गायब होने की घटना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाकर गुमशुदा की तलाश की गई।
नावालिग वालक के गुम होने के प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे) एवं सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरीक्षक विनय सिंह तोमर के द्वारा अपहृत की तलाश हेतु टीम गठित की गई। दौराने अपहृत बालक की तलाश व विवेचना के अपहृत बालक की माँ कमलेश राजपूत द्वारा शुभम कुशवाह उर्फ तोता निवासी गोल पहाडिया पर संदेह व्यक्त किया गया जो संदेही शुभम कुशवाह पुत्र कैलाश कुशवाह उम्र 19 वर्ष निवासी बिजली घर के पीछे गुलाब सिंह का बगीचा थाना जनकगंज को थाना लाकर गहन पूछताछ की गई। दिनांक 30/31.07.24 की मध्यरात्रि को देवखो के पास थाना तिघरा क्षेत्र में एक अज्ञात बालक उम्र करीब 10-12 वर्ष की लाश मिली जिस पर थाना तिघरा में मर्ग कायम किया गया तथा अज्ञात लाश की सूचना मिलने पर अपहृत बालक की माँ कमलेश राजपूत से शिनाख्तगी कराई गई जो कमलेश राजपूत द्वारा मृतक को अपना अपहृत बालक होना बताया जिससे संदेही शुभम राजपूत उर्फ तोता पर शक गहराया जो संदेही शुभम कुशवाह उर्फ तोता से गहन पूछताछ की गई तो शुभम कुशवाह उर्फ तोता द्वारा अपने साथी अमन गोस्वामी के साथ मिलकर अपह्त बालक हेम राजपूत की देवखो के पास थाना तिघरा में पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करना स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपी शुभम कुशवाह उर्फ तोता से पूछताछ जारी है और प्रकरण से जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में जांच की जा रही है।
हत्या का कारण:- पूछताछ के दौरान आरोपी शुभम कुशवाह उर्फ तोता द्वारा बताया गया कि मृतक की बड़ी बहिन के साथ विवाह से पूर्व प्रेम संबंध थे। करीब तीन-चार महीने पहले मृतक बालक की बहिन की शादी उसकी माँ ने जिला मुरैना में किसी दूसरे व्यक्ति के साथ कर दी थी, शादी दूसरी जगह हो जाने से आरोपी शुभम कुशवाह उर्फ तोता आवेश में था और मृतक की बहिन एवं उसके परिवार से बदला लेना चाहता था। इसी कारण बदला लेने के लिए उसने प्रेमिका के भाई हेम राजपूत का अपहरण कर हत्या कर दी।
तरीका बारदात:- चुंकि मृतक का परिवार पूर्व में गोल पहाड़िया इलाके में आरोपी शुभम कुशवाह के घर के पास ही रहता था। इसलिए आरोपी के परिवार के सभी लोग एक दूसरे से परिचित थे। इसी कारण मृतक बालक आरोपी शुभम कुशवाह के बहकावे में आ गया और इसी विश्वास का फायदा उठाकर आरोपी उसे अपने साथ देवखो के जंगल में ले जाकर 60 फिट गहने नाले में ले जाकर घटना को अंजाम दिया और शव को पत्थरों की आड़ में छिपा दिया था।
गिरफ्तार आरोपी:- शुभम कुशवाह पुत्र कैलाश कुशवाह उम्र 19 वर्ष निवासी बिजली घर के पाछ गुलाब सिह का बगीचा थाना जनकगंज जिला ग्वालियर।