ग्वालियर। दिनांक 25.08.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरों तथा नकबजनी के अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में सीएसपी ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा थाना बल की टीम को थाना क्षेत्र में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। आज दिनांक 25.08.2024 को जरिए मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बहोड़ापुर क्षेत्र में दिनांक 04.08.2024 को आंनद नगर से चोरी हुई एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल लिये हुए दो व्यक्ति न्यू दाल बाजार ट्रांसपोर्ट नगर में देखे गये हैं। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल लिये हुए दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखे, पुलिस टीम को देखकर उन्होने मोटर साइकिल स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों संदिग्धों से नाम व पता पूछने पर उन्होने अपने नाम बजरंग मीणा पुत्र भारतीलाल मीणा उम्र 32 साल निवासी बर्रीया थाना कुढगांव जिला करौली(राज.) एवं विजेन्द्र मीणा पुत्र रामगोपाल मीणा उम्र 35 साल निवासी पदमपुर थाना सरमथुरा जिला धौलपुर बताये। मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने पहले पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उन्होने मोटर साइकिल को आनंद नगर से चोरी करना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये वाहन चोरों से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध मंे पूछताछ की तो उन्होने अन्य वाहन चोरी की घटना करना स्वीकार किया। पकड़े गये शातिर वाहन चोरों की निशादेही पर पुलिस द्वारा पुरानी क्रेशर खदान जाटवपुरा के पास ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी की 09 और मोटर साइकिल बरामद की गई जिनके संबंध में तस्दीक की जा रही है। पुलिस द्वारा पकड़े गये वाहन चोरों से जिले में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। थाना बहोड़ापुर पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों शातिर चोरों से थाने के अप0क्र0 560/24 धारा 303(2) में चोरी गई मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी07-एनएन-1783 को जप्त कर उन्हे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. बजरंग मीणा पुत्र भरतीलाल मीणा उम्र 32 साल निवासी बर्रीया थाना कुढगांव जिला करौली(राज.)
2. विजेन्द्र मीणा पुत्र रामगोपाल मीणा उम्र 35 साल निवासी पदमपुर थाना सरमथुरा जिला धौलपुर
बरामद मशरूका:- चोरी की 10 मोटर साइकिल कुल जप्त मशरूका कीमती पांच लाख रूपये।