• जुआरियों से 1,54,400/-रुपये नगद, 01 ताश की गड्डी व 05 मोटरसायकिलें की जप्त।
ग्वालियर 05.04.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में सटोरियों एवं जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 05.04.2024 को बिजौली पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बिजौली क्षेत्रान्तर्गत हार में ताल की मोहरी के पास कुछ लोग हार-जीत का दॉव लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री श्री षियाज़के.एम.,भापुसे द्वारा थाना बिजौली पुलिस की टीम को हार जीत का दॉव लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेल रहे जुआरियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजौली निरीक्षक अनु बेनीवाल,भापुसे के नेतृत्व में थाना बिजौली पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान हार में ताल की मोहरी के पास जाकर देखा तो कुछ लोग मोटरसाइकिलांे का घेरा बना कर उसकी आड़ में हार-जीत का दॉव लगाकर जुआ खेल रहे थे, जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 09 जुआरियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये जुआरियों के नाम पता पूछने पर उन्होने स्वयं को (1) राघवेन्द्र पुत्र जीतसिंह जाट निवासी बिजौली,(2) लोकेश पुत्र राधाकिशन शर्मा निवासी बिजौली, (3) लोकेन्द्र सिंह पुत्र बालकिशन पाल निवासी ग्राम बेरजा, (4) नरेश पुत्र बालकिशन जाटव निवासी ठकुरीकापुरा (5) शुभम पुत्र रक्षपाल राणा निवासी ग्राम बिजौली (6) आशाराम पुत्र सरमनलाल प्रजापति ग्राम स्यावरी (7) नेपाल सिंह पुत्र हाकिम सिंह बघेल निवासी जखारा थाना हस्तिनापुर, (8) योगेन्द्र पुत्र अमर सिंह जाट निवासी ग्राम जखारा थाना हस्तिनापुर (9) आकाश पुत्र सूरतराम यादव निवासी बडागांव थाना मुरार का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर मिले जुआ के फड़ से 1,54,400/- रूपये नगद, 01 ताश की गड्डी व घेरा बनाकर खड़ी 05 मोटरसायकिलों को विधिवत जप्त कर पकड़े गये जुआरियों के खिलाफ थाना बिजौली में धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बरामद मशरूका:- 1,54,400/- रूपये नगद, 01 ताश की गड्डी , 05 मोटरसायकिलें।
keyboard_arrow_up
Skip to content