🔴 शराब के अड्डों से मौके पर 13 ड्रमों में 2600 लीटर गुड लहान तथा 04 गड्डों में भरा कुल 4000 लीटर गुड लहान नष्ट किया गया ।
🔴 पुलिस टीम द्वारा मौके पर 05 शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया गया।

ग्वालियर 10.11.2024 । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार तथा अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 10.11.2024 को थाना भितरवार पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत के चकमियांपुर कंजर डेरा पर भारी मात्रा में कच्ची शराब देशी हाथ भट्टी की शराब तैयार की जा रही है तथा पूर्व से तैयारशुदा कच्ची शराब विक्रय हेतु रखी हुई है। सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी भितरवार जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी भितरवार निरीक्षक अतुल सिंह सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस की टीमें बनाई गई। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 10.11.2024 को मुखबिर के बताये स्थान चकमियांपुर कंजर डेरा पर दबिश दी गई, पुलिस टीम को देखकर कंजर डेरा की पुरुष, महिलायें मौके पर 01 ड्रम जिसमें 200 लीटर तथा 08 प्लास्टिक की केन जिनमें प्रत्येक में 50-50 लीटर कुल 400 लीटर कुल शराब 600 लीटर कीमती 01 लाख 20 हजार रू. छोडकर भाग गये। भागे हुये शराब माफियाओं के नाम पतारसी के प्रयास किये जा रहे है तथा मौके पर ही 13 ड्रमों में प्रत्येक में 200-200 लीटर कुल 2600 लीटर तथा 04 गड्‌ढो में 4000 लीटर गुड लहान को भी नष्ट किया गया जिसकी कीमत करीबन 06 लाख 60 हजार रूपये है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर 05 शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया गया।

जप्त मशरूका:- 600 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी की देशी शराब कीमती 01 लाख 20 हजार रूपये को जप्त किया गया तथा 6600 लीटर गुड लहान कीमती 06 लाख 60 हजार रूपये को मौके पर नष्ट किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content