🔴 उक्त चोर से चोरी की सैंटिंग प्लेटे, लोहे का सरिया एवं चोरी की 05 स्कूटी की जप्त।
🔴 उक्त चोर ने पूछताछ में एक लूट की घटना करना भी स्वीकार किया है।

ग्वालियर। दिनांक 03.05.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में लूट, वाहन चोरी तथा नकबजनी के अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री षियाज़.के.एम,भापुसे द्वारा थाना प्रभारी महाराजपुरा को थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा कर चोरी गये माल मशरूका की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये। आज दिनांक 03.05.2024 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना महाराजपुरा के अप.क्र. 340/2024 धारा 457,380 भादवि के चोरी के प्रकरण में लिप्त एक शातिर चोर बिना नम्बर की स्कूटी के साथ महाराजपुरा क्षेत्र में टाइगर चौक शताब्दीपुरम के पास खड़ा है। उक्त सूचना पर से थाना महाराजपुरा पुलिस की एक टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया।

वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव के द्वारा पुलिस की एक टीम को मुखबिर के बताये स्थान टाइगर चौक शताब्दीपुरम महाराजपुरा के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को टाइगर चौक शताब्दीपुरम के पास मुखबिर के बताये हुलिये का एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नम्बर स्कूटी लिये खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नरेश कुशवाह पुत्र श्री नारायण सिंह कुशवाह निवासी ग्राम पारौली जिला मुरैना हाल गली नं. 02 के सामने सुरैया पुरा मुरार का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध से थाना महाराजपुरा के चोरी के प्रकरण के संबंध में पूछताछ की तो उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, जब पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की तो उसके द्वारा दिनांक 02.05.2024 को डीएच 3 महाराजा काम्पलेक्स से सैंटिंग प्लेटे व लौहे का सरिया चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गये चोर की निशादेही पर चोरी गई सैंटिंग प्लेट, लोहे का सरिया विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा जब पकड़े गये चोर से शहर में हुई अन्य चोरियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की तो उसके द्वारा अलग-अलग स्थानों से स्कूटी गाडियां चोरी करना स्वीकार किया, जिसमें अभी तक 05 चोरी की स्कूटी बरामद की जा चुकी हैं। पकड़े गये चोर को थाना महाराजपुरा के अप.क्र. 340/2024 धारा 457,380 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये चोर ने पूछताछ में एक लूट की घटना करना भी स्वीकार किया है, जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।

बरामद मशरूका:- सैंटिंग प्लेट, लोहे का सरिया एवं चोरी की 05 स्कूटी।

keyboard_arrow_up
Skip to content