ग्वालियर। 12.12.2024
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 10.12.2024 फरियादी वकील सिंह पुत्र सरमन सिंह गुर्जर उम्र 52 वर्ष निवासी महाराजपुरा ग्वालियर ने थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी ग्राम बहादुरपुर में पैतृक जमीन है जिसे वह 15 साल से जोत रहा है। मेरे गांव के ही एक व्यक्ति से उक्त खेत जोतने पर से विवाद चल रहा है। दिनांक 10.12.2024 को वह अपने मैं व मेरा भाई निहाल सिंह, भतीजा विनोद, नाती शैलेन्द्र उर्फ शैलू और हरेन्द्र गुर्जर के साथ अपने खेत जोतने ट्रेक्टर लेकर गया था। तभी गांव का व्यक्ति जिससे हमारा विवाद चल रहा है उसका लड़का कुछ लोगों को लेकर वहां आ गया और मां बहिन की गालियां देते हुए खेत जोतने से मना किया। इसी दौरान विवाद होने पर उस व्यक्ति के लड़के ने अपनी बंदूक से हम लोगों के ऊपर गोली चला दी जो मेरे भाई निहाल सिंह को पेट में लगी वह वहीं गिर पड़े। घायल निहाल सिंह को लेकर बिरला अस्पताल आये जहां डाक्टर ने उन्हे मृत होना बता दिया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना महाराजपुरा में अप0क्र0 758/2024 धारा 103,109,191(2),19 1(3),190 ,296, 115(2),61(2) बीएनएस का कायम किया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा उक्त प्रकरण के आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया जाकर सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार को थाना महाराजपुरा पुलिस की टीम को हत्या के प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी0 धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा पुलिस की एक टीम को आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना थाना प्रभारी महाराजपुरा को जरिये मुखबिर सूचना मिली की उक्त प्रकरण में फरार एक आरोपी अपनी ससुराल ग्राम अलाहपुर में छिपा हुआ हैं। मुखबिर की सूचना पर से पुलिस की एक टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा तो मुखबिर के बताये हुलिया का एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे हमराह पुलिस फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा नाम पता पूछा तो उसके द्वारा महाराजपुरा का होना बताया। आरोपी से पूछताछ में उसके द्वारा उक्त घटना अन्य लोगों के साथ मिलकर करना बताया। पकड़े गये आरोेपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी जप्त की गई है एवं आरोपी से उक्त घटना तथा फरार अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 05 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
जप्त हथियार:- घटना में प्रयुक्त लाठी।