🔴 थाना महाराजपुरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया मुख्य गांजा सप्लायर नक्सलाट क्षेत्र में गांजे की खेती करता है।
🔴 दिनांक 27/28.10.2023 की दरमियानी रात पुलिस द्वारा 467 किलो से अधिक गांजा से भरे ट्रक व चार अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया था, उक्त माल भी इसी सप्लायर द्वारा भेजा गया था।
🔴 पुलिस द्वारा पकड़े गये उक्त गांजा सप्लायर की काफी समय से तलाश की जा रही थी, लेकिन उसका क्षेत्र उडीसा और आंध्रप्रदेश बॉर्डर होने से वह नक्सलाइट इलाके में चला जाता था।
ग्वालियर। दिनांक 29.03.2025 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना महाराजपुरा पुलिस द्वारा पूर्व में दिनांक 27/28.10.2023 की दरमियानी रात को एक ट्रक में गांजा भरकर ला रहे चार अन्तर्राज्यीय तस्करों को 467 किलो से अधिक गांजा सहित किया गिरफ्तार किया गया था। जिन्होने पूछताछ में बताया था कि वह उक्त गांजा उड़ीसा से लेकर आये है और इसकी सप्लाई उन्हे पांडवा जिला खरगपुर उडीसा निवासी सप्लायर ने की है। जिस पर से थाना महाराजपुरा में पकड़े गये तस्करों व उडीसा के गांजा सप्लायर के खिलाफ अप0क्र0- 910/2023 धारा 8/20,20(बी)(2),25,29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। उक्त प्रकरण में फरार मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को थाना महाराजपुरा पुलिस टीम की बनाकर पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी0 धर्मेन्द्र सिंह यादव के द्वारा बरेठा चौकी प्रभारी उनि0 सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को उक्त प्रकरण में वांछित फरार गांजा सप्लायर को पकड़ने हेतु उडीसा भेजा गया था। दिनांक 26.03.2025 को पुलिस टीम ने थाना पडवा जिला कोरापुट उडीसा पहुंचकर थाना पडवा के पुलिस स्टाफ को हमराह लेकर आरोपी की तलाश उसके ग्राम मालीपुट थाना पडवा जिला कोरापुट उडीसा में उसके निवास पर की गई तो वह घर पर नही मिला। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता के आधार पर उक्त आरोपी की तलाश सतर्कता पूर्वक की गई क्योकि उक्त एरिया नक्सलाइट प्रभावित होने से पुलिस टीम को फरार आरोपी की तलाश में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस द्वारा आरोपी की रायगाडा उडीसा के जंगल में तलाश की गई तो दौराने तलाश पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति उडीसा और आंध्रप्रदेश के बॉर्डर के पास दिखा। जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम मालीपुट थाना पडवा जिला कोरापुट उडीसा का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध से पुलिस टीम द्वारा थाना महाराजपुरा के एनडीपीएस के प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा गांजा सप्लाई करना स्वीकार किया। पकड़े गये गांजा तस्कर द्वारा बताया कि जिस मोबाईल का उपयोग गांजा का बिक्रय करने में करता है वह रायगढा उडीसा मे रख दिया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर जिला रायगढा उडीसा स्थित किराये के मकान से गांजा विक्रय में प्रयोग किया जाने वाला मोबाइल विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को अभिरक्षा में लेकर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करने हेतु माननीय न्यायालय कोरापुट उडीसा मे पेश कर दिनांक 29.03.2025 तक का ट्रांजिट रिमांड स्वीकार कर उक्त आरोपी को दिनांक 28.03.2025 को ग्वालियर लाया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी नक्सलाइट इलाके में ही गांजे की खेती करता है और वहीं से देश के अलग-अलग भागों में गांजे की सप्लाई करता है। उक्त पकड़े गये आरोपी के खिलाफ आंध्रप्रदेश एवं उडीसा के अलग-अलग थानों में गांजा सप्लाई के प्रकरण पंजीबद्ध है, जिसमें आंध्रप्रदेश के थाने में लगभग 700 किलो एवं उडीसा के थाने में लगभग 500 किलो गांजा जप्त किया गया था।