🔴 पकड़े गये मुख्य आरोपी के खिलाफ थाना माधौगंज एवं कम्पू में पूर्व से एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।
🔴 आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक्टिवा को किया जप्त।

ग्वालियर। 09.12.2024 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- आज दिनांक 09.12.2024 को फरियादी किशोरपाल निवासी डब्बू मियां की दरगाह माधौगंज ने घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर जेएएच ग्वालियर में लेख कराई कि वह आज दिनांक 09.12.24 के सुबह 11.30 बजे करीब अपने घर के सामने गोकुल किराना स्टोर के सामने खडा था, तभी एक्टिवा पर सवार दो व्यक्ति एक ज्ञात एक अज्ञात द्वारा मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया और गोली मेरी वांयी जांघ में लगी। इसके बाद मेरे दोस्त मुझे इलाज हेतु ट्रामा सेंटर जेएएच लेकर आये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना माधौगंज में अप.क्र. 453/24 धारा 296,109,3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त जानलेवा फायर कर गोली मारने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन शर्मा एवं सीएसपी लश्कर श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) को थाना माधौगंज पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों को शीध्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार थाना प्रभारी माधौगंज निरीक्षक प्रशांत शर्मा द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपियों पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम तत्परता से कार्यवाही करते हुये मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर से एक नाबालिग सहित घटना के मुख्य आरोपी को आज दिनांक 09.12.2024 को ही माधौगंज क्षेत्र से पकड़ लिया गया और पकड़े गये मुख्य आरोपी से घटना में प्रयुक्त 315 वोर का कट्टा एवं एक्टिवा गाड़ी को जप्त किया गया। पकड़े गये मुख्य आरोपी पर पूर्व से थाना माधौगंज एवं कम्पू में एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी को अप.क्र. 453/24 धारा 296,109,3(5) बीएनएस में गिरफ्तार कर बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया।

बरामद मशरूका:- घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा एवं एक्टिवा गाड़ी को जप्त किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content