ग्वालियर। 27.08.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार इनामी आरोपियों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान ग्वालियर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरार के अप.क्र. 98/25 धारा 190,191(2),191(3),109,324(4),115(2),296,351(3) बीएनएस के प्रकरण में फरार दस हजार रूपये का इनामी आरोपी को दिल्ली जाने की फिराक में मुरैना टोल के पास खड़ा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर को क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर फरार इनामी आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार व सीएसपी मुरार श्री अतुल कुमार सोनी के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा व थाना प्रभारी मुरार निरी0 मैना पटेल के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को मुरैना टोल के पास मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नीरज कुशवाह पुत्र भोलाराम कुशवाहा निवासी घोसीपुरा गली नंबर 2 मुरार ग्वालियर का होना बताया। पकड़े गये संदिग्ध से थाना मुरार के अपराध सदर में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त अपराध करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी थाना मुरार के अप.क्र. 98/25 धारा 190,191(2),191(3),109,324(4),115(2),296,351(3) बीएनएस के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर उसके घर घोसीपुरा मुरार से घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी को भी जप्त किया गया। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी अजय सिंह राणा निवासी गली न.05 घोसीपुरा मुरार ग्वालियर ने हॉस्पीटल में इलाज के दौरान रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह प्रोपर्टी का काम करता है और उसका केशव यादव से डबरा की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दिनांक 01.03.2025 की सुबह वह अपनी फार्च्यूनर कार से मुरैना जा रहा था तभी घर से कुछ दूर घोसीपुरा तिराहे के पास केशव यादव अपनी फार्च्यूनर कार व अन्य दो थार गाडियों में अपने दोस्त अभिजीत यादव, अंकित यादव, ध्रुव यादव, आकाश यादव, मन्नू परिहार व तीन, चार अन्य साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर आया और सभी लोगों ने एक राय होकर मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देकर कार से नीचे उतार कर सड़क पर पटक कर लाठी-डंडो में जान से मारने की नियत से मारपीट कर दी केशव यादव ने अपनी लायसेंसी पिस्टल का बट मेरी बाये तरफ में आंख में मारा जिससे मेरी आंख में खून बहने लगा और केशव यादव बोला कि अबकि बार अगर तू मेरे मामले में बीच में आया तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में अप.क्र. 98/25 धारा 190,191(2),191(3),109,324(4),115(2),296,351(3) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।