🔴 पकड़े गये गैंग के सदस्यों से एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड तथा 4 सर्जिकट ब्लैड जप्त की गई।
🔴 पकड़े गये गैंग के द्वारा बनारस, बिजनौर तथा पटना में भी इसी प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया है।

ग्वालियर। 25.07.2024। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा शहर में ऑटो में होने वाली चोरी तथा जेबकटी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरांे व जेबकतरों को पकड़ने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल के द्वारा अधीनस्थ थाना प्रभारियों को ऑटो में होने वाली चोरी तथा जेबकटी की घटनाओं में वांछित आरोपियों की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर तलाश करने हेतु निर्देश दिया गया।

दिनांक 24.07.2024 को थाना मुरार पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि तीन-चार लड़के मुरार टैम्पो स्टेण्ड सब्जी मण्डी के पास ऑटो से उतरने वाली सवारियों की जेब काटने की बात कर रहे है और वह जेब कतरे जैसे लग रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय द्वारा मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। तस्दीक हेतु पुलिस टीम ने रामलीला मैदान पहुंचकर देखा जो रामलीला मैदान के मंच के पास कुछ लड़के दिखे, पुलिस टीम को देखकर उनके द्वारा मौके से भागने का प्रयास किया गया लेकिन हमराह फोर्स ने उन्हे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये लड़कों के नाम व पता पूछने पर उन्होने अपने नाम क्रमशः 01. मोहम्मद ऐजाज पुत्र जमीर अहमद उम्र 20 साल निवासी ग्राम सबदलपुर थाना हीमपुरदीपा जिला बिजनौर (उ.प्र.) 02. अहमद हसन पुत्र घसीटा हसन उम्र 45 साल निवासी ग्राम भोगवाला थाना मडावली जिला बिजनौर (उ.प्र.) 03. नफीस अहमद पुत्र अक्तर अली उम्र 45 साल निवासी ग्राम फरीदपुर भोगनवाला थाना बिजनौर जिला बिजनौर 04. सबूद अहमद पुत्र यामीन अहमद उम्म्र 49 साल निवासी ग्राम सबदलपुर थाना हीमपुरदीपा बिजनौर का होना बताया। संदेह के आधार पर उक्त चारों संदेहियों की बारी-बारी से तलाशी ली गई जो मोहम्मद एजाज की तलाशी में उसकी जेब से सर्जिकल ब्लेड-01 (रैपर खुला हुआ) व संदेही अहमद हसन तलाशी ली गई तो उसकी जेब से सर्जीकल ब्लैड01 (रैपर खुला हुआ) तथा संदेही नफीस अहमद की तलाशी लेने पर उसकी जेब से सर्जीकल ब्लैड-01 (रैपर खुला हुआ) व पिटू बैग से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक 315 बोर का जिंदा कारतूस मिला तथा सबूद अहमद की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से सर्जीकल ब्लैड-01 (रैपर खुला हुआ) मिला। उक्त चारों आरोपियों से मिली सामग्री एवं जेब काटने के उद्देश्य से इकट्ठा होने से उक्त आरोपीगण के विरुद्ध जुर्म धारा 313 बीएनएस धारा 25(1) (ए) आर्म्स एक्ट का पाया जाने से अप0क्र0 441/24 दर्ज कर उन्हे विधिवत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपियों से की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त अंतरराज्यीय गैंग ऑटो तथा टमटम में बैठी सवारी का ध्यान बांटकर चोरी करते हैं। इनके द्वारा बनारस, बिजनौर तथा पटना में भी इसी प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया है। गैंग के सदस्यों से शहर में टमटम में हुई चोरी की वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपीगण:
1. मोहम्मद ऐजाज पुत्र जमीर अहमद उम्र 20 साल निवासी ग्राम सबदलपुर थाना हीमपुरदीपा जिला बिजनौर (उ.प्र.)
2. अहमद हसन पुत्र घसीटा हसन उम्र 45 साल निवासी ग्राम भोगवाला थाना मडावली जिला बिजनौर (उ.प्र.)
3. नफीस अहमद पुत्र अक्तर अली उम्र 45 साल निवासी ग्राम फरीदपुर भोगनवाला थाना बिजनौर जिला बिजनौर
4. सबूद अहमद पुत्र यामीन अहमद उम्म्र 49 साल निवासी ग्राम सबदलपुर थाना हीमपुरदीपा बिजनौर

बरामद माल मशरूका: पकड़े गये आरोपियों से एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड तथा 4 सर्जिकट ब्लैड जप्त की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content