🔴 उक्त गैंग में एक आरोपी पुरूष व एक विधिविरूद्ध अपचारी भी शामिल हैं।
🔴 उक्त गैंग से चोरी का एक मंगलसूत्र, एक सोने का झुमका व एक सोने का लोंग हार कीमती लगभग 05 लाख 50 हजार रूपये एवं सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी जप्त की गई।

ग्वालियर। दिनांक 12.11.2024 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 11.11.2024 को फरियादिया सरोज जामौर निवासी मॉडल टाउन सिरोल जिला ग्वालियर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 10.11.2024 को दिन में वह अपनी भाभी के साथ सामान खरीदने मुरार के बाजार में आई थी, मेरा सोने का मंगलसूत्र व उसमें लगी मोतियों की माला टूट जाने से मैने सोने का मंगलसूत्र को मोतियों की माला सहित पर्स में चेन लगाकर रख दिया था, उसके बाद मैं अग्रसेन चौराहा के पास फल खरीदने के लिए पर्स से पैसे निकालने के लिए अपने पर्स की तरफ देखा तो मेरे पर्स की चेन खुली हुई थी, और उसमें रखा मेरा सोने का मंगलसूत्र व उसमें लगी मोतियो की माला व कुछ नगदी रूपए नही थे, जिन्हे किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना मुरार में अज्ञात चोरों के खिलाफ अप0क्र0-630/24 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार दिनांक 11.11.2024 को फरियादिया विशाखा यादव निवासी बडागांव मुरार ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 10.11.2024 की शाम को वह अपने माइके बडागांव से अपने लोंग हार व झुमकी जो टूट गयी थी उसे जुडवाने के लिये सराफा बाजार मुरार आयी थी। ज्वैलर्स के बाहर सोने के सामान को जोडने वाले से मैने अपना लोंग हार व झुमकी जो जुडवाया बाद सोने के सामान को मैने अपने पर्स में रख लिया था जिसके बाद मैं बजाज खाना में साडी खरीदने के लिये आशी साडी वाले के यहां चली गयी उसके पैसे देने लगी तो मेरे पर्स की चेन खुली हुई थी और उसमंे रखा मेरा सोने का सामान नहीं था। किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरा सोने का लोंग हार व झुमकी को चोरी कर लिया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में अप0क्र0-631/24 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बाजार में भीड़भाड़ वाले इलाकों से महिलाओं के पर्स से ज्वेलरी व नगदी चोरी होने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल को थाना मुरार पुलिस की टीम बनाकर उक्त प्रकरणांे में चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय के द्वारा थाना बल की टीम को थाना मुरार के अप0क्र0-630/24, 631/24 के प्रकरणों में वांछित आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास जनभागीदारी से लगवाये गये सीसीटीव्ही कैमरों के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्ध महिलाओं को चिन्हित किया गया, जिनकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। दिनांक 11/12.11.2024 की दरमियानी रात्रि को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बाजार में भीड़भाड़ वाले इलाकों से महिलाओं के पर्स से ज्वेलरी व नगदी चोरी करने वाली गैंग सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक- एमपी-07-जेड.के-7801 गाड़ी में लाल टिपारा रोड़ पर देखे गये है।

उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा जडेरूआ बांध पर बेरीकेडिंग कर मुखबिर के बताये अनुसार उक्त नम्बर की सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी को रोका गया, जिसमें पुलिस टीम को गाड़ी ड्रायवर सहित तीन महिलाओं बैठी हुई मिली, जिनका हुलिया सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रही महिलाओं से मेल खाता हुआ दिखा। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा चारों संदिग्धों को हिरासत में लेकर अपराध सदर में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा जब चारों संदिग्धों से गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा दिनांक 10.11.2024 को मुरार अग्रसेन चौराहा के पास एक महिला के पर्स से सोने का मंगलसूत्र व पैसा एवं उसी दिन बजाज खाना में साड़ी की दुकान पर से एक महिला के पर्स से सोने की एक जोडी झुमकी एवं सोने का लोंग हार अपनी अन्य महिला साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा चारों के पास से चोरी का मशरूका एक मंगलसूत्र, एक सोने का झुमका व एक सोने का लोंग हार विधिवत जप्त किया गया, चोरी के मशरूका में से एक सोने का झुमका व पैसे लेकर उनकी अन्य महिला साथी फरार होकर अन्य वारदात की फिराक में निकलना बताया। जिस पर से मुरार पुलिस द्वारा थाना मुरार के अपराध सदर में पकड़ी गई तीनों महिलाओं में से एक महिला नाबालिग होने से उसे अभिरक्षा में लेकर शेष दो महिलाओं एवं वाहन ड्रायवर को विधिवत गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई गैंग से मुरार पुलिस द्वारा अन्य चोरी की घटनाओं एवं उनकी गैंग की फरार महिला सदस्य के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मुरार पुलिस द्वारा क्षेत्र में जनभागीदारी से लगवाये गये सीसीटीव्ही कैमरों की बजह से अपराध नियंत्रण में सफलता मिल रही है। पूर्व में भी मुरार पुलिस द्वारा कई अपराधियों को जनभागीदारी से लगवाये गये सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से पकड़ा है।

बरामद मशरूका:- एक मंगलसूत्र, एक सोने का झुमका व एक सोने का लोंग हार कीमती लगभग 05 लाख 50 हजार रूपये एवं सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी विधिवत जप्त की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content