ग्वालियर। 30.04.2024 । दिनांक 17/18.04.2024 की दरमियानी रात्रि को थाना मोहना क्षेत्रातंर्गत बीड़ी पुडिया सिगरेट की स्टॉल लगाकर व वाहनों की धुलाई करने वाले आमिर खान की उसी के स्टॉल के अंदर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके सिर में लोहे की रॉड़ मारकर हत्या कर दी थी। जिस पर से थाना मोहना में अज्ञात बदमाश के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान को थाना मोहना पुलिस की टीम बनाकर उक्त अंधेकत्ल के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर उनको शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी घाटीगॉव श्री शेखर दुबे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहना निरीक्षक रशीद खान द्वारा पुलिस की एक टीम को उक्त हत्या के प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। दौराने विवेचना तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.04.2024 को उक्त प्रकरण में एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम वीरन आदिवासी पुत्र बलवीर आदिवासी उम्र 30 साल निवासी ग्राम रामपुरा पोस्ट अकाझिरी थाना रन्नौद जिला शिवपुरी का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध से उक्त अंधेकत्ल के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया, जब पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मृतक आमिर खान व उसके मित्र इमरान खान ने उसे बंधुआ मजदूर बनाकर उससे जबरन काम करवा रहे थे, जिससे वह परेशान हो गया था फिर उसके द्वारा आमिर खान के सिर में सब्बल मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

हत्या का कारण – मृतक अमीर खान और उसके दोस्त इमरान खान द्वारा राह चलते आरोपी (आदिवासी व्यक्ति) को बंधुआ मजदूर बनाने की नियत से रोक कर जबरन काम कराने एवं जाने नहीं देने से नाराज होकर दुकान के अंदर काम के लिये रखा हुआ सब्बल सिर में मारकर हत्या करना बताया।

गिरफ्तार आरोपी – वीरन आदिवासी पुत्र बलवीर आदिवासी उम्र 30 साल निवासी ग्राम रामपुरा पोस्ट अकाझिरी थाना रन्नौद जिला शिवपुरी

जप्त माल – आरोपी द्वारा घटना के समय पहनी हुई शर्ट जिसमें मृतक का खून लगा है।

keyboard_arrow_up
Skip to content