🔴 पकड़े गये शातिर वाहन चोर से दो अपाचे एवं एक बुलेट मोटर साइकिल की जप्त।

🔴 पकड़े गये खरीदार के कब्जे से एक एक्टिवा तथा झांसी से चोरी की गई स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को किया जप्त।

🔴 पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से कुल 05 चोरी के वाहन कीमती लगभग 06 लाख 50 हजार रूपये के जप्त किये गये।

ग्वालियर। दिनांक 16.05.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा वाहन चोरों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री षियाज़.के.एम,भापुसे द्वारा थाना प्रभारी विश्वविद्यालय को थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा कर चोरी गये माल मशरूका की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये।

वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र छारी के द्वारा थाना बल की एक टीम को थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा कर वाहन चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं को कारित करने वाले चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित किया गया तथा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये। दिनांक 14.05.2024 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना विश्वविद्यालय के अपराध क्र. 164/24 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर साइ‌किल अपाचे क्रमांक एमपी07-जेडएफ-8520 इनकम टैक्स ऑफिस के पास सचिन तेंदुलकर मार्ग पर देखी गई है। मुखबिर की उक्त सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम इनकम टैक्स ऑफिस के पास पहुंची, जहाँ एक व्यक्ति उक्त नम्बर की अपाचे मोटर साइकिल को चलाकर जा रहा था, जिसे हमराह बल की मदद से मोटर साइकिल चालक को रोककर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम राघवेन्द्र कुशवाह पुत्र राकेश कुशवाह निवासी ग्राम चपरन थाना हरिपालपुर जिला छतरपुर (म.प्र.) हाल निवासी ग्राम अगोरा दतिया का होना बताया। मोटर साइकिल सवार से उक्त अपाचे मोटर साइकिल के संबंध मे पूछताछ करने पर उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया। गहनता से पूछताछ करने पर उसने उक्त मोटर साइकिल चोरी करना बताया। बाद आरोपी के कब्जे से चोरी की टीव्हीएस अपाचे मोटर साइकिल क्रमांक एमपी07-जेडएफ-8520 को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये वाहन चोर से अप.क्र. 140/24 धारा 379 भाद‌वि में चोरी गये वाहन के संबंध में की गई पूछताछ में उसके द्वारा स्प्लेण्डर मोटर साइ‌किल क्र. यूपी93-एक्स-8699, एक्टिवा क्र. एमपी07-एसबी-5380, अपाचे क्र. एमपी07-एमडब्ल्यू-0473 एवं बुलेट क्र. एमपी07-एनडी-4910 चोरी करना बताया।

पकड़े गये आरोपी के चोरी के वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि चोरी के दो वाहनों को दतिया में एक व्यक्ति को बैच दिया है तथा दो वाहन उसने ग्राम अगोरा जिला दतिया में छिपा कर रखे हुए हैं। दिनांक 15.05.2024 को पकड़े गये वाहन चोर को माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड पर लेकर चोरी के वाहन बरामद करने हेतु पुलिस टीम दतिया पहंुची, जहां पकड़े गये वाहन चोर की निशादेही पर ग्राम अगोरा जिला दतिया के पास झाङियों से चोरी की अपाचे एवं बुलेट को जब्त किया गया। आरोपी ने पूछताछ में चोरी की स्प्लेण्डर को 5000/- रूपये में एवं एक्टिवा को 4000/- रूपये में जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र द्वारिका प्रसाद यादव निवासी हनुमान मंदिर के पास सिदार्थ कालोनी दतिया को बैचना बताया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा आरोपी जितेन्द्र कुमार यादव से पूछताछ की गई तो उसने उक्त दोनों गाड़ियों को खरीदना स्वीकार किया। उसके बाद पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों चोरी के वाहनों को आरोपी जितेन्द्र कुमार से जप्त किया गया। थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा चोरी के वाहन खरीदने वाले को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा पकड़े गये शातिर वाहन चोर एवं खरीदार से जप्त किये गये चोरी के वाहनो में दो अपाचे मोटर साइकिल विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र, एक बुलेट मोटर साइकिल थाना पड़ाव क्षेत्र, एक एक्टिवा थाना इन्दरगंज क्षेत्र एवं स्प्लेण्डर मोटर साइकिल झांसी(उ.प्र.) से चोरी करना बताया है। वाहन चोरों द्वारा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में सिटी सेंटर व नई दुनिया प्रेस के सामने से उक्त एक-एक अपाचे मोटर साइकिल चोरी की थी। थाना पड़ाव पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी से थाना क्षेत्र से चोरी की गई बुलेट मोटर के अपराध में गिरफ्तार कर क्षत्र में हुई अन्य वाहन चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार वाहन चोर व खरीदार:-
1. राघवेन्द्र कुशवाह पुत्र राकेश कुशवाह निवासी ग्राम चपरन थाना हरिपालपुर, छत्तरपुर(म.प्र.) हाल निवासी ग्राम अगोरा दतिया।
2. जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र द्वारिकाप्रसाद निवासी हनुमान मंदिर के पास सिदार्थ कालोनी दतिया(खरीदार)

बरामद मशरूका:- एक बुलेट मोटर साइकिल, दो अपाचे मोटर साइकिल, एक स्कूटी तथा एक स्प्लेण्डर कुल 05 मोटर साइकिल कीमती लगभग 06 लाख 50 हजार रूपये की जप्त की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content