🔴 पुलिस ने दीपावली से ठीक पहले बड़े पैमाने पर नकली मावा सप्लाई की आशंका पर कार्यवाही कर पिकअप एवं ऑटो वाहनों से 26 बोरियों में भरा करीब 1040 किलो मावा किया जप्त।
ग्वालियर 03.10.2025 । आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में आज दिनांक 03.10.2025 को सिरोल पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि हुरावली बी ब्लॉक रोड़ पर एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी से आगामी त्यौहारों पर खपाने के लिए बड़ी मात्रा में मिलावटी मावा शहर में सप्लाई हेतु लेकर आए है, जिसे पिकअप से ऑटो में मावा लोड़ कर रहे है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात) श्रीमती विदिता डागर(भापुसे) द्वारा थाना सिरोल पुलिस टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक गोविंद बगौली द्वारा थाना बल की पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को हुरावली बी ब्लॉक रोड़ पर मुखबिर के बताये अनुसार एक बिना नंबर की पिकअप तथा दो ऑटो खड़ी दिखी तथा तीन व्यक्तियों द्वारा पिकअप गाड़ी से दोनो ऑटो में जूट की बोरियां रखते हुए दिखाई दिए, जिन्होने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा तीनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम रवि यादव पुत्र रामजीलाल यादव उम्र 35 साल निवासी मौ जिला भिंड, दूसरे ने रवि कुशवाह पुत्र भोलाराम कुशवाह उम्र 32 साल निवासी गंगा मालनपुर ग्वालियर तथा तीसरे ने जितेन्द्र रजक पुत्र रामदुलारे रजक उम्र 30 साल निवासी ग्राम अर्दोनी सनीचरा मुरैना बताया। पुलिस टीम ने मौके पर खड़ी पिकअप गाड़ी व दोनों ऑटो को चेक किया तो 26 जूट की बोरियों में कुल करीबन 1040 किलो मावा भरा हुआ पाया गया और मिलावटी मावा होने का संदेह होने पर फूड विभाग की टीम को बुलाकर मावा की सैंपलिंग कराई गई है।





