🔴 आरोपी के खिलाफ ग्वालियर जिले के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती, हत्या जैसे करीब 22 अपराध पंजीबद्ध हैं।
🔴 उक्त आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना अपराध के सुपुर्द किया गया।

ग्वालियर दिनांक 29.08.2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह, भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार वारंटियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में अति० पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर के द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाने के विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी सिरोल उनि0 उपेन्द्र धाकड़ के नेतृत्व में थाना बल की टीम को थाना के अपराधों में फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। दिनांक 28/29.08.2025 की दरमियानी रात्रि को रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम को थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ दिखा, जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध से नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम रोहित उर्फ दलवीर उर्फ चमूना पुत्र संतराम जाटव उम्र 25 साल निवासी संजय नगर हजीरा हाल कलारी के पास गोला का मंदिर ग्वालियर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना सिरोल लाया गया और उसके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में आईसीजेएस पोर्टल के माध्यम से तस्दीक की गई तो उक्त व्यक्ति के विरुद्ध ग्वालियर जिले के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती, हत्या जैसे करीब 22 अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये। जिसकी सूचना ग्वालियर के समस्त थानों को दी गई तो उक्त सूचना पर थाना अपराध से एक स्थाई वारंट जारी होना पाया गया। जिस पर से थाना सिरोल पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना अपराध के सुपुर्द किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content