🔴 मुकेश प्रजापति को दिनांक 02.11.2023 को लाखन सिंह राठौर के द्वारा रुपयों के लेनदेन पर विवाद होने पर गोली मार दी थी, जिसमें आरोपी लाखन सिंह राठौर वर्तमान में जेल में बंद है।
🔴 उक्त केस में राजीनामा करने, गवाही बदलने के लिये लाखन राठौर के भाई नारायण सिंह राठौर द्वारा मुकेश प्रजापति डराया गया और अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या का प्रयास के मामले में फंसाने की कोशिश की गई।
🔴 षड्यंत्र के मुख्य आरोपी नारायण सिंह राठौर ने मनीष बाथम उर्फ एटीएम को अपने ऊपर गोली मरवाने और मुकेश प्रजापति पर 307 का केस दर्ज कराने के बाद दो लाख रुपये देने का लालच दिया था।
🔴 आपराधिक पड्यंत्र रचने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ थाना हजीरा पुलिस द्वारा अप0क्र0 345/24 धारा 231,233,238,250,217,248,61(2),109 बीएनएस-2023 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

ग्वालियर दिनांक 15.07.2024।
घटना का विवरण:- दिनांक 09.07.2024 को मनीष बाथम उर्फ एटीएम पुत्र स्व. भवानी प्रसाद बाथम उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 05 सिद्धपुरा मिहोना जिला भिण्ड को गोली लगने से इलाज हेतु उसके साथी जोनी द्वारा जेएएच ग्वालियर में भर्ती कराया गया था। दिनांक 11.07.2024 को थाना हजीरा पुलिस द्वारा हॉस्पिटल पहुंचकर घायल मनीष बाथम के कथन लिए गए तो मनीष बाथम द्वारा बताया गया कि रोहन प्रजापति के द्वारा मुझे गोली मारी गई है और उसके साथ रोहन का पिता भी था और रोहन व उसका पिता मोटर साइकिल कमांक एमपी-07-एमव्ही-1932 पर थे।

प्रारम्भिक जांच में फायरिंग की उक्त घटना संदिग्ध प्रतीत होने से घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा उक्त प्रकरण की बारीकी से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे) द्वारा थाना प्रभारी हजीरा को उक्त फायरिंग की घटना की बारीकी से जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार  सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर के द्वारा थाना बल की टीम को घायल मनीष बाथम के कथनों की बारीकी से तस्दीक करने हेतु लगाया गया। पुलिस द्वारा घटना स्थल व संदेहियों के घर के आसपास के सभी सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज घटना की पुष्टि हेतु देखे और पुलिस टीम द्वारा रोहन प्रजापति व मुकेश प्रजापति से की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दिनांक 09/10.07.2024 की दरम्यानी रात को वह लोग घर पर ही थे। जांच में यह भी ज्ञात हुआ कि पूर्व में मुकेश प्रजापति को दिनांक 02.11.2023 को लाखन राठौर निवासी कोटेश्वर के द्वारा रुपयों के लेनेदेन पर से विवाद होने पर गोली मार दी थी जिसमें आरोपी लाखन सिंह राठौर वर्तमान में जेल में बंद है। उक्त घटना का थाना हजीरा पर अपराध क्रमांक 652/23 धारा 307 ताहि दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त केस में राजीनामा करने, गवाही बदलने के लिये आरोपी लाखन राठौर के भाई नारायण सिंह राठौर द्वारा मुकेश प्रजापति डराया व धमकाया जा रहा था। पुलिस द्वारा जाँच के दौरान घटना संदेहास्पद लगने से घायल मनीष बाथम को इलाज हेतु हॉस्पीटल में भर्ती कराने वाले उसके साथी जोनी की तलाश की गई तो वह अस्पताल से फरार हो गया और घायल मनीष बार-बार अपने कथन बदलने लगा। जिससे इनके द्वारा बताई गई घटना संदेहास्पद लगने लगी। पुलिस द्वारा एकत्रित किये गये तकनीकी साक्ष्य के आधार पर ज्ञात हुआ कि घटना समय पर रोहन प्रजापति व मुकेश प्रजापति घटनास्थल पर न होकर अपने घर पर होना पाया गया।

घायल मनीष बाथम से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उसने बताया कि नारायण सिंह राठौर निवासी कोटेश्वर मेरा दोस्त है और उसने बताया था कि मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट पर 307 केस में उसका भाई लाखन सिंह राठौर जेल में बंद है और मुकेश राजीनामा नहीं कर रहा है इसलिए उसके ऊपर 307 की झूठी रिपोर्ट लिखवानी है, रिपोर्ट लिखवाने के बाद तुम्हे दो लाख रुपये दे दूंगा। घटना के लिए कट्टा व राउण्ड की व्यवस्था प्रदीप राठौर करेगा एवं गवाही के लिए जोनी को तैयार किया है व गोली मारने के लिये ईशू पाण्डे को तैयार किया गया। तुम अपने ऊपर गोली मरवा लेना और रिपोर्ट लिखाते समय मुकेश प्रजापति व उसके लड़के रोहन प्रजापति का नाम पुलिस को लिखवा देना यह योजना नारायण सिंह राठौर ने तानसेन नगर में मेरे व प्रदीप राठौर, जोनी व ईशू उर्फ अमन के साथ बैठकर बनाई थी। फिर मुझे अपने साथ ले जाकर मछली मण्डी के पास सीमेंट की दुकान पर मुकेश प्रजापति व रोहन प्रजापति की पहचान कराई थी। ईशू उर्फ अमन पाण्डे ने मुझे गोली मारी थी। जोनी गवाह के तौर पर ईशू के साथ स्प्लेंडर मोटरसाइ‌किल से आए थे। कट्टा व राउण्ड की व्यवस्था प्रदीप राठौर निवासी ग्राम हरनाथपुरा जिला द्वारा की गई थी। दिनांक 09.07.2024 के रात्रि करीब 11.30 बजे मैं, जोनी व ईशू उर्फ अमन स्प्लेंडर मोटर साइकिल से लेकर पीएचई कालोनी पर आए सूनसान व अंधेरा स्थान देखकर ईशू ने अपने पास लिए कट्टे से पैर में गोली मारने के बजाय जानबूझकर मेरे पेट में गोली मार दी जिससे मैं बेहोश हो गया था। इन लोगों ने ही मुझे अस्पताल में भर्ती कराया था।

पुलिस की सम्पूर्ण जाँच पर पाया गया है कि नारायण सिंह राठौर(02 आपराधिक रिकॉर्ड) पुत्र मिश्रीलाल राठौर निवासी कोटेश्वर ग्वालियर द्वारा अपने भाई के केस में राजीनामा करने के लिए अपने साथी प्रदीप राठौर(35 आपराधिक रिकॉर्ड) निवासी हरनाथपुरा भिण्ड, जोनी बाथम(07 आपराधिक रिकॉर्ड) निवासी मेहगांव जिला भिण्ड, ईशू उर्फ अमन पांडे(07 आपराधिक रिकॉर्ड) निवासी ग्वालियर, मनीष बाथम(06 आपराधिक रिकॉर्ड) पुत्र भवानी बाथम निवासी सिद्धपुरा वार्ड नंबर 5 मिहोना जिला भिण्ड के साथ मिलकर आपराधिक पड्यंत्र बनाया गया था। जांच पर थाना हजीरा पुलिस द्वारा आरोपीगण नारायण सिंह राठौर पुत्र मिश्रीलाल राठौर निवासी कोटेश्वर ग्वालियर, प्रदीप राठौर निवासी हरनाथपुरा भिण्ड जोनी बाथम निवासी मेहगांव जिला भिण्ड, ईशू उर्फ अमन पांडे निवासी ग्वालियर, मनीष बाथम पुत्र भवानी बाथम निवासी सिद्धपुरा वार्ड नंबर 5 मिहोना जिला भिण्ड के विरुद्ध अप0क्र0 345/24 धारा 231,233,238,250,217,248,61(2),109 बीएनएस-2023 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। थाना हजीरा पुलिस द्वारा घायल मनीष बाथम पुत्र भवानी बाथम निवासी सिद्धपुरा वार्ड नंबर 5 मिहोना जिला भिण्ड को विधिवत गिरफ्तार किया गया है शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content