🔴 पकड़े गये चोरों से चोरी की घटना में प्रयुक्त ऑटो को भी जप्त किया।
🔴 पकड़े गये चोरों व खरीददार से चोरी की तीन मोटर साइकिल, दो टमटम तथा 4 टमटम की बैटरियां की जप्त।
ग्वालियर। दिनांक 16.05.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में लूट, वाहन चोरी तथा नकबजनी के अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री षियाज़.के.एम,भापुसे द्वारा थाना प्रभारी हजीरा को थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा कर चोरी गये माल मशरूका की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर के द्वारा पुलिस की एक टीम को थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा कर चोरी गये माल मशरूका की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं को कारित करने वाले चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित किया गया। दिनांक 15.05.2024 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि वाहनों की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को थाना हजीरा क्षेत्रातंर्गत देखा गया है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार दो संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों संदिग्धों से नाम पूछने पर उन्होने अपने नाम राहुल उर्फ बाबू जोशी एवं सौरभ प्रजापति बताया। पकड़े गये दोनों संदिग्धों से थाना हजीरा क्षेत्र में हुई वाहन चोरियों के संबंध में पूछताछ की तो उनके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया। जब पुलिस टीम दोनों से गहनता से पूछताछ की तो उन्होने थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से 03 मोटरसायकिल व 02 टमटम चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा जब दोनों चोरों से चोरी किये वाहनों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की तो उन्होने दो मोटरसायकिलें एवं टमटम की चार बैटरियां सस्ते दामों में कैंसर पहाड़िया स्थित कबाड़े की दुकान पर बेचना बताया। मेमोरेंडम के आधार पर पुलिस टीम ने कैंसर पहाड़िया स्थित कबाड़े की दुकान पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति उपस्थित मिला जिससे नाम पूछने पर उसने अपना नाम आमिर खान बताया। पुलिस टीम द्वारा आमिर से चोरी की मोटरसायकिलें व टमटम की बैटरियों के संबंध में पूछताछ की तो उसने राहुल उर्फ बाबू जोशी व सौरभ प्रजापति से स्पलेंडर व डिस्कवर मोटरसायकिल व चार टमटम की बैटरिया सस्ते दामों में खरीदना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा आरोपी आमिर को हिरासत लिया गया। जब पुलिस टीम द्वारा कबाड़े की दुकान में तलाशी ली तो टमटम की चार बैटरिया, स्पलेंडर व डिस्कवर मोटरसायकिल कटी हुई हालत स्थिती में मिली जिन्हे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े दोनों वाहन चोर राहुल उर्फ बाबू जोशी व सौरभ प्रजापति की निशादेही पर उनके कब्जे से एक मोटरसायकिल दो टमटम गाड़ी एवं चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त आटों को विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये चोरों से थाना हजीरा के 06 चोरियों का खुलासा होकर चोरी गया मशरुका जप्त कर आज दिनांक 16.05.2025 को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
आरोपीगणों के नामः-
1- राहुल उर्फ बाबू जोशी पुत्र राजू जोशी निवासी गुड़ा गुडी का नाका ग्वालियर ।
2- सौरभ प्रजापति पुत्र राकेश प्रजापति उमर 21 साल निवासी सेवा नगर खिलौने वाली गली ग्वालियर।
3- आमिर खान पुत्र गफूर खान निवासी कैंसर पहाड़िया मोनी बाबा के मंदिर के पीछे कंपू ग्वालियर।
बरामद मशरूका:-
1- अप.क्र. 248/2024 धारा 379 भादवि -मोटर साइकल सीडी डीलक्स एमपी-06-एमएफ-8968
2- अप.क्र. 11/2024 धारा 379,411427,201 भादवि – मोटर साइकल डिस्कवर एमपी-07-एमएल-9516 कटी हालात में।
3- अप.क्र. 18/2024 धारा 379 भादवि – मोटर साइकल स्पलेण्डर एमपी07-एमव्ही-8424 कटी हालात में।
4- अप.क्र. 250/2024 धारा 379 भादवि टमटम लाल रंग की एमपी-07-आरए-8523
5- अप.क्र. 210/2024 धारा 379 भादवि टमटम स्लेटी रंग की एमपी-07 जेडव्ही-3124
6- अप.क्र. 162/2024 धारा 379,411 भादवि चार बडी बेट्री नीले रंग की एवं चोरी में प्रयुक्त आटो एमपी-07-आरए-6206 कुल जप्त मशरुका कीमती 5 लाख 62 हजार रुपये।