🔴 ग्वालियर जिले के थाना हजीरा में नये कानून के तहत पहला बाइक चोरी का केस दर्ज किया गया था।

ग्वालियर। दिनांक 03.07.2024 –
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 01.07.2024 को फरियादी सौरभ नरवरिया पुत्र श्री नागेन्द्र सिंह नरवरिया निवासी ग्राम कल्याणपुरा थाना गोरमी जिला भिण्ड हाल झलकारी बाई कालेज के पीछे मां पीताम्बरा कालौनी यादव धर्मकांटा हजीरा ग्वालियर ने थाना हजीरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 01.07.2024 के रात करीबन 12.05 बजे वह अपनी यामाहा मोटर सायकिल क्रमांक एमपी07-जेडएम-8723 को अपने घर के बाहर लॉक लगाकर खड़ी करके घर के अंदर चला गया था। जब करीबन 5 मिनट बाद लाइट बंद करने बाहर आया तो देखा कि मेरी मोटर सायकिल कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हजीरा में नवीन कानून के तहत अप.क्र. 329/2024 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) का कायम कर विवेचना में लिया गया।

यह है कि दौराने विवेचना नये कानून प्रवधानों के तहत् पहली एफआईआर होने से थाना हजीरा पुलिस के लिये उक्त चोरी गये वाहन को शीघ्र खोजकर आरोपी को गिरफ्तार करना एक चैलेंज पूर्ण कार्य था। पहली वाहन चोरी की एफआईआर होने से उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे) को थाना हजीरा पुलिस की टीम बनाकर चोरी गये माल मशरूका की शीघ्र बरामदगी कर चोर को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये।

वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिह सेंगर के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में की जा रही उक्त कार्यवाही को गंभीरता से लेते हुये पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये और संदिग्ध की तलाश की गई। दौराने विवेचना दिनांक 02.07.2024 को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 01.07.2024 को फरियादी सौरभ नरवरिया की चोरी हुई यामहा मोटर साइकिल को सचिन लोधी निवासी नारायण विहार कालोनी गोला का मन्दिर द्वारा चुराया गया है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम सचिन लोधी के नारायण विहार कालोनी स्थित घर पर पहुंची तो यामहा मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति बैठा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम आरोपी सचिन पुत्र नरेश नरवरिया उम्र 21 साल नि. बक्सीपुरा थाना देहात भिण्ड हाल नि. नारायण विहार थाना गोला का मंदिर ग्वालियर बताया। यामहा मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा पहले पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे उक्त यामहा मोटर साइकिल पसंद आ गई थी इसलिये उसने 01.07.2024 को रात में 12 बजे पीताम्बरा कालोनी से चुराना बताया। थाना हजीरा पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी से चोरी की मोटर साइकिल को जप्त कर उसे विधिवत अप.क्र. 329/2024 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी से क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। थाना हजीरा पुलिस द्वारा ममाले को गंभीरता से लेते हुए सूचना के मात्र 48 घंटे अंदर अपराध सदर के मशरूका यामाहा एमटी15बी2 मोटर सायकिल क्रमांक एमपी07-जेडएम-8723 को जप्त कर आरोपी सचिन नरवरिया को भी पकड़ा गया है।

गिरफ्तार वाहन चोर:- सचिन पुत्र नरेश नरवरिया उम्र 21 साल नि. बक्सीपुरा थाना देहात भिण्ड हाल नि. नारायण विहार थाना गोला का मन्दिर ग्वालियर।

बरामद मशरूका:- यामाहा एमटी15बी2 मोटर सायकिल क्रमांक एमपी07-जेडएम-8723 कीमती लगभग 01 लाख 80 हजार रुपये बरामद की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content