🔴 पकड़े गये लुटेरों से घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटरसाईकिल की जप्त।

ग्वालियर दिनांक 09.07.2024।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 09.07.2024 फरियादिया रिंकी भदौरिया पति बिजेन्द्र भदौरिया निवासी रामनगर हजीरा ने थाना हजीरा में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 08.07.2024 की शाम को वह बिरलानगर यूको बैंक से 20,000/- रुपए निकालकर वापस घर पैदल जा रही थी, जैसे ही वह सोना गार्डन के सामने पहुंची तभी काले रंग की मोटरसायकिल सवार दो लड़के आए और मोटरसायकिल पर बैठे पीछे वाले लड़के ने मुझ पर झपट्टा मारकर मेरे हाथ से थैला छीनकर भाग गये, थैला छीनते समय उसमें से 3200 रुपए नीचे गिर गए और शेष रुपये थैले में ही रह गए थे इसके अलावा थैले में आधार कार्ड व यूको बैंक की पासबुक थी। जिसे लेकर दोनों लडके भाग गए। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना हजीरा में दिनाक 09.07.2024 को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र. 340/24 धारा 304(2),3(5) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिन दहाड़े महिला के साथ हुई उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भा.पु.से) के द्वारा अति पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़.के.एम.(भापुसे) को थाना हजीरा पुलिस की टीम बनाकर आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर हजीरा पुलिस की टीम को लूट की घटना का खुलासा करने हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी हजीरा उनि0 ब्रजेन्द्र भदौरिया द्वारा थाना हजीरा पुलिस की टीम को आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व आसपास के क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये जिसमें मोटर साइकिल सवार बदमाशों को चिन्हित किया गया और पुलिस टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज में दिखे संदिग्धों की तलाश की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त बदमाश डोंगरपुर जिला मुरैना के रहने वाले है। पुलिस टीम द्वारा लुटेरों को पकड़ने के लिये मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। आज दिनांक 09.07.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सीसीटीव्ही फुटेज में दिखे संदिग्ध हुलिया से मिलते जुलते दो व्यक्ति मोटरसाईकिल लिये हुये कुंजबिहार कालौनी के पास देखे गये है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो सीसीटीव्ही फुटेज में दिखे दोनों संदिग्ध प्लेटिना मोटरसाईकिल लिये खड़े दिखे। पुलिस टीम को देखकर दोनों संदिग्धों ने मोटरसाईकिल स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों संदिग्धों से नाम व पता पूछने पर उन्होने विक्की राठौर, राजकुमार राठौर निवासीगण ड़ोगरपुर, कैलारस, जौरा जिला मुरैना बताया। महिला के साथ हुई उक्त लूट की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा जब दोनों संदिग्धों से गहनता से पूछताछ की तो उनके द्वारा दिनांक 08.07.2024 को पैदल जा रही महिला के हाथ से झपट्टा मारकर पैसों का थैला छीनना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा दोनों लुटेरों को थाना हजीरा के उक्त लूट के अपराध में गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये लुटेरों से लूटी गई रकम तथा शहर में हुई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:-
(1) विक्की राठौर निवासी ड़ोगरपुर, कैलारस, जौरा जिला मुरैना।
(2) राजकुमार राठौर निवासी ड़ोगरपुर, कैलारस, जौरा जिला मुरैना।

जप्त मशरूका:- घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटरसाइकिल।

keyboard_arrow_up
Skip to content