🔴 घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटर साइकिल और डंडे को पुलिस ने आरोपियों से किया जप्त।
ग्वालियर। 12.05.2024 थाना हस्तिनापुर क्षेत्रान्तर्गत पावर हाउस के आगे ग्राम डबका में दिनांक 09.05.2024 को पुट्टी का काम करने वाले ठेकेदार सुनील जाटव का काम पर चलने को लेकर सगे भाई बल्लू और रौकी तथा इनके दोस्त अरविन्द जाटव से विवाद हुआ था, जिस पर से तीनों ने मिलकर ठेकेदार की बेरहमी से मारपीट की और जब ठेकेदार का साथी घायल ठेकेदार को मोटर साइकिल पर बैठाकर भाग तो इनके द्वारा चलती मोटर साइकिल में पीछे से लात मारी जिससे मोटर साइकिल गिर पड़ी और ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्वालियर में उपचार के दौरान ठेकेदार की मृत्यू हो गई थी। फरियादी जितेन्द्र सिंह जाटव निवासी बजरंग कॉलोनी डबका की रिपोर्ट पर थाना हस्तिनापुर में तीनों आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 54/24 धारा 302,427,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा थाना प्रभारी हस्तिनापुर को प्रकरण में वांछित तीनों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे द्वारा थाना हस्तिनापुर पुलिस की टीम को उक्त हत्या की घटना में वांछित तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिये मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पकड़े हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हस्तिनापुर उप निरीक्षक राजकुमार राजावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिये उनके छिपने के ठिकानों पर दबिस दी गई। उक्त प्रकरण के एक आरोपी अरविन्द जाटव पुत्र रम्मू जाटव निवासी ग्राम हस्तिनापुर जिला ग्वालियर को पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.05.2024 को पकड़ लिया था। उक्त प्रकरण के फरार शेष दो आरोपियों की पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की गई। आज दिनांक 12.05.2024 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ठेकेदार की मारपीट कर हत्या करने वाले दोनों आरोपी थाना हस्तिनापुर क्षेत्र में स्थित चरणदास की बगिया के पास डंगारो में छिपे हुए है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस देकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया और उनके पास से घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटर साइकिल तथा डण्डा भी जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह मजदूरी करते हैं तथा घटना दिनांक को हम लोग शराब पी रहे थे उसी समय ठेकेदार वहां पहुंच गया और काम पर चलने के लिये कहने लगा, हम लोगों के मना करने पर विवाद हो गया था, जिस पर हम तीनों ने मिलकर डंडे से ठेकेदार की मारपीट की थी और जब ठेकेदार का साथी उसे मोटर साइकिल पर बैठाकर भागने लगा तो पीछे से बाइक में लात मार दी थी जिससे ठेकेदार गिरकर घायल हो गया था। थाना हस्तिनापुर पुलिस ने आज पकड़े गय दोनों आरोपियों को अप0क्र0 54/24 धारा 302,427,34 भादवि में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण: 1. अरविंद जाटव पुत्र रम्मू जाटव निवासी ग्राम हस्तिनापुर (दि.11.05.24 को गिर0)
2. रौकी जाटव पुत्र विजय जाटव निवासी ग्राम हस्तिनापुर जिला ग्वालियर।
3. बल्लू जाटव पुत्र विजय जाटव निवासी ग्राम हस्तिनापुर जिला ग्वालियर।
जप्त मशरूका: घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटर साइकिल तथा एक डण्डा।