ग्वालियर दिनांक 30.09.2025। दिनांक 30.09.2025 को फरियादी धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र रामस्वरुप गुप्ता उम्र 35 साल निवासी नवाब साहब का कुआ शिंदे की छावनी ग्वालियर ने थाना इंदरगंज, ग्वालियर में एक अज्ञात लड़के द्वारा कट्टा अड़ाकर लूट करने का प्रयास करने के संबंध में रिपोर्ट की थी, जिस पर से थाना इंदरगंज में अपराध क्रंमाक 185/2025 धारा 312 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना इंदरगंज पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी की पतारसी कर शीध्र पकड़वाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी इंदरगंज श्री रोबिन जैन के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी0 दीप्ती तोमर के नेतृत्व में आरोपी की पतारसी कर पकड़ने हेतु पुलिस टीम को लगाया गया।
दौराने विवेचना पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि घटना का संदेही धर्मेन्द्र कुशवाह के घर पर रुका था। उक्त सूचना पर से संदेही धर्मेन्द्र कुशवाह से पूछताछ करने पर संदेही धर्मेन्द्र कुशवाह द्वारा अपने घर पर रुकने वाले व्यक्ति का नाम अमन उर्फ रितिक उर्फ पप्पू गुर्जर बताया तथा वर्तमान में अहमदाबाद में होना बताया। पुलिस टीम को प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी अमन उर्फ रितिक उर्फ पप्पू गुर्जर की पत्तारसी हेतु अहमदाबाद रवाना किया गया। अहमदाबाद में पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमन उर्फ रितिक उर्फ पप्पू गुर्जर निवासी नाका चद्रवदनी ग्वालियर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना इंदरगंज लाया गया। उक्त आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को थाना इंदरगंज के अपराध में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से घटना के बारे में विस्तृत पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैंने व मेरे दोस्त धर्मेन्द्र कुशवाह ने दाल बाजार में उक्त व्यापारी के यहां लूट करने के लिए दिनांक 25.09.2025 को रैकी की थी तो देखा कि सभी व्यापारियों की दुकाने जल्दी बंद हो जाती है। उसी व्यापारी की दुकान देरी से बंद होती है इसीलिए उस व्यापारी से लूट करने का प्लान बनाया था। दिनांक 26.09.2025 को शाम को मैं अकेला दाल बाजार आया तथा देखा तो आस पास की सभी दुकाने बंद थी तथा व्यापारी अपनी दुकान पर अकेला दिखा तो मैने उसके सामने कट्टा अड़ा दिया तथा गल्ले के रुपये मांगे लेकिन व्यापारी के हाथ में कुछ सामान था जिसे उसने मेरे ऊपर फेंका तथा चिल्लाने लगा तो मैं डरकर मौके से भाग गया तथा अपने दोस्त धर्मेन्द्र कुशवाह के घर पर रुक गया था तथा घटना में प्रयुक्त कट्टा व जिंदा राउण्ड को उसके घर के फ्रिज के नीचे रख दिया था। मैं पकडा न जाऊ इसीलिए अगले दिन सुबह अहमदाबाद गुजरात के लिए भाग गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कट्टे व जिंदा राउण्ड को विधिवत जप्त किया गया ।
जप्त मशरूका- घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड ।





