🔴 पकड़े गये आरोपियों से लूटी गई नगदी 47000/-रुपये के साथ घटना में प्रयुक्त एक एक्टिवा तथा एक खटकेदार चाकू किया बरामद।
🔴 घटना में प्रयुक्त एक्टिवा आरोपियों ने दिनांक 10.10.2024 को थाना बहोड़ापुर में स्वयंवर गार्डन के बाहर से चोरी की थी।
पुलिस ग्वालियर। दिनांक 22.10.2024 –
घटना का संक्षिप्त विवरण:- फरियादिया श्रीमती कृष्णा राठौर द्वारा थाना हजीरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 21.10.2024 को वह गोला का मन्दिर सांची डेयरी के पास जना स्मोल फाइनेंस बैंक से लोन के कुल 49000/रुपये निकाल कर अपने भाई मुकेश साहू के साथ स्कूटी पर बैठकर पॉलीथिन में पैसे रखकर घर की तरफ जा रही थी, जैसे ही हम लोग बिरला नगर चौराहे के आगे जेसी मिल कॉलेज के सामने पहुंचे तभी पीछे से एक सफेद रंग की एक्टिवा पर दो लोग मेरा पीछा करते हुये आए और अपनी एक्टिवा को हमारी गाड़ी के सामने लगा दी, पीछे वाले लड़के ने चाकू से मुझे डराते हुए मेरे हाथ से पैसांे की पन्नी लूट कर हजीरा चौराहे की तरफ भाग गये है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना हजीरा में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ के अप.क्र. 467/2024 धारा 309(4) बीएनएस, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम किया जा कर विवेचना में लिया गया।
थाना हजीरा क्षेत्र में त्यौहारोें के समय दिनदहाड़े महिला के साथ हुई उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को थाना हजीरा पुलिस की टीम बनाकर उक्त लूट की घटना के आरोपियों की शीघ्र पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) द्वारा थाना हजीरा पुलिस को घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक कर संदिग्धों को चिन्हित कर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर के द्वारा थाना बल की टीमों को बदमाशों की घेराबंदी कर पकडने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा बैंक के आसपास एवं घटना स्थल के फुटेज देखे गये, जिसके आधार पर कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया। दौराने विवेचना एवं तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर लूट की घटना में वांछित एक आरोपी आकाश माहौर पुत्र महेश माहौर उम्र 28 साल नि. सेवा नगर नूरगंज ख्वाजा नगर किलागेट थाना ग्वालियर, को आज दिनांक 22.10.2024 को ख्वाजा कानून दरगाह के पास से धरदबोचा। उक्त लूट की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी दिनेश जाटव के साथ मिलकर लूट करना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी आकाश माहौर से लूटी गई रकम में से 32000/- नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की एक्टिवा एवं एक खटकेदार चाकू बरामद किया गया। शेष लूटी गई रकम उसके द्वारा अपने दूसरे साथी के पास होना बताया तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि बहोडापुर थाना क्षेत्र से दिनांक 10.10.2024 को स्वयंवर गार्डन के बाहर रामाजी की पुलिया के पास से चोरी करना बताया है। जिसके संबंध में थाना बहोड़ापुर से सम्पर्क किया गया तो जानकारी मिली की उक्त एक्टिवा थाना बहोडापुर के अप.क्र. 697/2024 धारा 303(2)बीएनएस का है। पकड़े गये आरोपी आकाश माहौर की निशादेही पर उक्त लूट के वांछित दूसरे आरोपी दिनेश जाटव की तलाश की गई तो पुलिस टीम द्वारा दिनेश जाटव पुत्र मुकेश जाटव उम्र 20 साल नि. रमटापुरा नं. 02 मिलन गार्डन के पास मन्दिर के सामने किलागेट थाना ग्वालियर, जिला ग्वालियर को उसके घर से धरदबोचा और लूटी गई शेष रकम 15000/- रूपये को उसके कब्जे से जप्त किया गया। थाना हजीरा पुलिस द्वारा उक्त लूट की घटना का महज 12 घंटे के अन्दर पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ा जाकर लूटा गया मशरूका 47000/- रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा और चाकू को जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों से शहर मे हुई अन्य चोरी व लूट की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये आरोपी आकाश माहौर के खिलाफ थाना जनकगंज में मारपीट, थाना ग्वालियर में चोरी, थाना हजीरा में उक्त लूट का अपराध एवं बहोड़ापुर में उक्त बरामद चोरी की एक्टिवा का दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. आकाश माहौर पुत्र महेश माहोर उम्र 28 साल नि. सेवा नगर नूरगंज ख्वाजा नगर किलागेट थाना ग्वालियर, जिला ग्वालियर (कुल अपराध-04)
2. दिनेश जाटव पुत्र मुकेश जाटव उम्र 20 साल नि. रमटापुरा नं. 02 मिलन गार्डन के पास मन्दिर के सामने किलागेट थाना ग्वालियर, जिला ग्वालियर।
जप्त मशरूका:- नगदी 47000/-रुपये, एक एक्टिवा सफेद रंग की, एक खटकेदार चाकू, आरोपियों के मोबाइल।