थाना कम्पू एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम ने किया ब्लाइंड डबल मर्डर केस का पर्दाफाश

 आरोपी से मृतक का लोअर, आधार कार्ड व टूटा टच मोवाइल, एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त की
 उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपी के पतारसी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

ग्वालियर 17.06.2024 । थाना कम्पू क्षेत्रान्तर्गत शीतला माता हाईवे स्थित रेल्वे अण्डर ब्रिज के पास दिनांक 15.06.2024 को दो युवकों की पत्थर से कुचली हुई लाश मिली थी, जिसमें एक दिव्यांग था। मामले का पता चलते ही पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) पुलिस अधिकारियों तथा फोरेंसिक व फिंगर पिं्रट टीम के साथ घटना स्थल पर पहंुचे और मौका मुआयना कर पुलिस अधिकारियों को अंधेकत्ल का शीघ्र खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। थाना कम्पू पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 298/24 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर मृतकों की पतारसी के प्रयास किये गये। पतारसी के दौरान दोनों मृतकों की पहचान कौशल उर्फ कक्का पिता स्व. धनसिंह कुशवाह (राजावत) उम्र करीब 42 साल निवासी ग्राम पिडौरा, थाना रौन, जिला भिण्ड हाल-केलादेवी कॉलोनी गोले का मंदिर ग्वालियर एवं कैलाश पिता सुखलाल शाक्य उम्र करीब 35 साल निवासी श्रीकृष्ण नगर गदाईपुरा, थाना हजीरा ग्वालियर के रूप् में हुई। जिसमें से मृतक कोशल पैर स दिव्यांग था। उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे ने अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल को क्राईम ब्रांच व थाना कम्पू पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर थाना कम्पू एवं क्राईम ब्रांच की टीमों को आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एएसपी क्राइम श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) एवं डीएसपी क्राइम श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में सीएसपी इन्दरगंज श्री अशोक सिंह जादौन के नेतृत्व में थाना कम्पू एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीमों को उक्त हत्या के आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा दौराने विवेचना आये तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना के आधार पर जानकारी मिली की उक्त हत्या का आरोपी हजीरा क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा हजीरा क्षेत्र से उक्त हत्या की घटना में वांछित आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। अभिरक्षा में लिये गये आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह तथा मृतक कौशल उर्फ कक्का दोनों दोस्त थे, आपस में बैठकर नशे पत्ते करते रहते थे। मुझे जानकारी मिली थी कि कौशल उर्फ कक्का ने अपने गांव पडौरा की जमीन बैची है जिसका पैसा उनके पास है। कौशल उर्फ कक्का के पास पैसा होने से मेरे मन में लालच आ गया और दिनांक 14.06.2024 को मैं कौशल उर्फ कक्का एवं उसके दोस्त कैलाश को लक्ष्मणपुरा कलारी दाल-टिक्कर की पार्टी करने की योजना बताकर अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर सीधा शिवपुरी लिंक रोड़ होते हुए शीतला माता मंदिर तरफ ले गया, तभी कक्का रेल्वे क्रॉसिंग के थोड़े पहले खडियाखो जाने की मना करने लगे और कक्का मुझसे झगड़ने लगा तो मैंने मोटर साइकिल रोक दी, तो दोनों उतरकर गाली-गलौच करने लगे, मुझे पैसे कैसे मिलेगें, इसलिये लालच में आकर मैंने कक्का की लोहे की छड़ी उनके हाथ से छीनकर उनके सिर व पीठ में मारी, कक्का बेहोश होकर रोड़ पर गिर पड़ा, तो कैलाश बचाने की कोशिश करने लगा तो गुस्सा में आकर मैंने उसके सिर व पीठ में लोहे की छड़ी से मारपीट कर दी, जिससे वह भी घायल होकर भागा, तो थोड़ा आगे मैंने उसे धक्का देकर पटक दिया और पास में पड़ा पत्थर उसके सिर पर मारा, जिससे उसकी मौत हो गई, उसके बाद वही पत्थर उठाकर मैंने कक्का के सिर पर पटककर दोनों को जान से मार दिया। कक्का के बैग को चेक किया, परन्तु उसमें मुझे कोई रुपये नहीं मिले, कपड़े व चार्जर था, तो मैंने बैग की चेन लगाकर बंद कर दिया, कक्का की पहचान न हो जाये इसलिये कक्का का कत्थई रंग का लोअर जिसमें उनका आधार कार्ड व सेमसंग कम्पनी का टच मोवाइल रखा था, अपने साथ लेकर अपनी मोटर साइकिल से गुड़ागुड़ी नाका होते हुए अपने घर चला गया था। मेरे कपड़ो पर भी खून लग गया था, इसलिये घर पर जाकर मैंने बिना किसी को बताये अपने कपड़े, कक्का का लोअर, आधार कार्ड व टच मोवाइल ट्रेस न हो जाये, इसलिये उसे तोड़कर अपने घर में छिपा दिया है। उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपी के पतारसी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तार आरोपी:– विकास उर्फ विक्की पिता स्व. श्री अर्जुन सिंह तोमर उम्र 36 साल निवासी न्यू रेशम मिल, प्रगति नगर, बिरला नगर थाना हजीरा जिला ग्वालियर

जप्त मशरूका:- मृतक का लोअर, आधार कार्ड व टूटा टच मोवाइल, एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल।

keyboard_arrow_up
Skip to content