🔴उक्त आरोपी के पास से विभिन्न बैंकों के 04 एटीएम कार्ड व स्विफ्ट कार की जप्त।
ग्वालियर। दिनांक 27.12.2024 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 26.12.2024 को फरियादिया अर्चना भदौरिया निवासी साईं नगर लालटिपारा मुरार ने थाने में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 25.12.2024 को दोपहर में वह यादव मार्केट मुरार के सामने बने एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गयी थी। मैने अपने एसबीआई के एटीएम कार्ड से 5000- 5000 हजार रुपये कर दो बार मे 10 हजार रुपये निकाल लिये थे तीसरी बार 5000 रुपये निकलने के लिये जैसे ही मैं अपने एटीएम कार्ड को मशीन में लगाने लगी तो वहां पर खडे एक अज्ञात व्यक्ति ने मुझसे कहा कि आप दूसरे एटीएम मशीन से पैसा निकाल लो इसमें पैसा नहीं है तो वह अज्ञात व्यक्ति ने मुझसे मेरा एटीएम लेकर दूसरे एटीएम मशीन से पैसे निकालने के बहाने बातों में उलझा कर रखा और कहा कि आपके एकाउंट मै पैसा नहीं है और वह व्यक्ति वहां से चला गया। थोडी देर बाद मैनें अपना एटीएम चेक किया तो वह मेरा एटीएम नहीं था उस एटीएम पर किसी और का लिखा हुआ था जब कि मेरे एटीएम पर मेरे पति का नाम विजय पाल सिंह एवं एटीएम कार्ड नंवर 6522-9407-9379-9357 लिखा हुआ था। उस अज्ञात व्यक्ति ने मेरा एटीएम कार्ड धोखाधड़ी कर बदल कर चोरी कर ले गया हैं। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में अप0क्र0-692/24 धारा 303(2),318(4) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल को थाना मुरार पुलिस की टीम बनाकर उक्त प्रकरण के आरोपी की पतारसी कर शीध्र पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। दिनांक 26.12.2024 को पतारसी के दौरान पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की बिना नम्बर की स्विफ्ट कार जडेरुआ बांध पर संदिग्ध हालत में खड़ी है जिसमें कुछ व्यक्ति बैठे हैं जो संदिग्ध लग रहे हैं। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा जडेरूआ बांध पर जाकर देखा तो रोड़ किनारे एक सफेद रंग की बिना नम्बर की स्विफ्ट कार खडी हुई दिखी, जिसमें बैठे दो व्यक्ति पुलिस को अपनी ओर आता देख मौके से भाग गये एवं एक व्यक्ति जो ड्राइविंग सीट पर बैठा था जिसे पुलिस टीम द्वारा कार के अन्दर मौके पर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ओल्ड वाटर वक्स वरवाला जिला हिसार हरियाणा का होना बताया। पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी शर्ट की जेब में विभिन्न बैंक 04 एटीएम कार्ड रखे मिले, जिसमें एक एटीएम कार्ड एसबीआई बैंक का मिला, जिस पर विजय पाल सिंह नाम लिखा हुआ था और उसका कार्ड नं. 6522940793799357 था। पकड़े गये व्यक्ति से पुलिस टीम ने उक्त कार्ड के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा दिनाक 25.12.2024 को दिन में एसबीआई के एटीएम में एक महिला से ठगी करने के उद्देश्य से एटीएम बदलकर चोरी करना बताया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा मौके से मिली स्विफ्ट कार क्रमांक एचआर-80-ए-2211 व विभिन्न बैंक के सभी 04 एटीएम कार्ड विधिवत जप्त किये गये। पकड़े गये आरोपी को थाना मुरार के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया। थाना मुरार पुलिस द्वारा उक्त आरोपी से उसके पास से मिले अन्य एटीएम कार्ड एवं कार से मौके पर भागने वाले साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बरामद मशरूका:- विभिन्न बैंक के 04 एटीएम कार्ड व स्विफ्ट कार क्रमांक एचआर-80-ए-2211 को जप्त किया गया।