🔴 लाइसेंसी बंदूक़ से खेत में मुड़ी गाडऩे पर से हुए विवाद में हवाई फायर कर रंगदारी दिखाने वाले दोनों पक्षों के 05 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
🔴 लाइसेंसी बंदूक़ से हवाई फायर कर आपस में दमदारी दिखाते थे और थाना पहुँचते ही राजीनामा कर लेते थे।
🔴 हवाई फायर में पुलिस तत्काल गिरफ़्तार कर 24 घंटे के भीतर लाइसेंस निरस्ती प्रतिवेदन भेजेगी।
ग्वालियर। 03.01.2025 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में हवाई फायर करने वालों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही करने एवं लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस निरस्ती की कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र होने वाली हवाई फायर की घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
थाना बिजौली क्षेत्र के ग्राम धनेली में कल दिनांक 02.01.2025 को शाम के समय एक ही समाज व परिवार के दो पक्षों में खेत में मुड़ी गाडऩे पर से आपस में विवाद हो गया और विवाद व तनाव इतना बड़ा हो गया कि दोनों की ओर से लाइसेंसी बंदूक़ से हवाई फायर किया गया। पुलिस को डायल 100 के माध्यम से सूचना मिली तो तत्काल थाना प्रभारी बिजौली प्रीति भार्गव पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुँची। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजौली प्रीति भार्गव द्वारा दोनों पक्षों के खिलाफ कार्यवाही की गई और दोनों की ओर से हवाई फायर कर नुक़सान पहुँचाने की एफआईआर लिखी। थाना बिजौली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक पक्ष से दो लाइसेंसी बंदूक़ जप्त की और दूसरे पक्ष से एक लाइसेंसी बंदूक़ जप्त की गई। उक्त दोनों पक्ष लाइसेंसी बंदूक़ से हवाई फायर कर आपस में दमदारी दिखाते थे और थाना पहुँचते ही राजीनामा कर लेते थे। बीते रोज खेत पर मुड़ी गाडऩे के चलते दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और दोनों ही पक्षों में मारपीट हो गई। इस बीच आसपास के लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह समझने के स्थान पर अपने-अपने घरों से लाइसेंसी राइफल निकाल लाए और हवाई फायर करना शुरू कर दिये। थाना बिजौली पुलिस द्वारा हवाई फायर करने वाले 05 लोगों को तत्काल गिरफ़्तार कर 24 घंटे के भीतर उनके लाइसेंस निरस्ती प्रतिवेदन भेजे जाएंगे। शस्त्र का दुरुपयोग करने वालों का ग्वालियर पुलिस कभी भी राजीनामा नहीं करवायेगी बल्कि शस्त्र निलंबित करवायेगी और जेल भी भेजेगी।