🔴 नववर्ष पर सामूहिक रूप से होने वाले कार्यक्रमों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
🔴 नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आपराधिक व अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाये।
🔴 सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त आयोजन स्थल व आवागमन के मार्ग पर सीसीटीव्ही कैमरों को क्रियाशील करा लिया जाये।
🔴 नए साल पर मंदिर व बाजारों में विशेष सुरक्षा इंतजाम किये जाएं और महिलाओं के आवागमन के मार्ग पर समुचित पेट्रोलिंग की व्यवस्था कराई जाए।

ग्वालियर 30.12.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा आज दिनांक 30.12.2024 को नववर्ष की पूर्व संध्या पर ग्वालियर जिले में होने वाले आयोजनों तथा नववर्ष पर मंदिरों और बाजारों में भीड़भाड़ को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिले के समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा लंबित अपराधों तथा चालान की भी थानावार समीक्षा की गई। इस अवसर पर अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे, अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) श्री गजेन्द्र वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा एवं समस्त सीएसपी व एसडीओपी व जिले के थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक के प्रारम्भ में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा थानों में लंबित अपराधों तथा लंबित चालान की थानावार समीक्षा की और पूर्व वर्षों के अपराधों तथा चालानों की शीघ्र निकाल करने के निर्देश थाना प्रभारियों के दिये। कुछ थानों में अपराध निकाल में की गई अच्छी कार्यवाही की पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की तथा कुछ थानों की कार्यवाही संतोषप्रद न होने से असंतोष व्यक्त किया। समस्त सीएसपी एवं एसडीओपी को अपने अधीनस्थ थानों के लंबित अपराध व चालानों की समीक्षा कर निकाल हेतु प्रभावी प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही नववर्ष में थानों की साफ सफाई तथा रिकॉर्ड के बेहतर संधारण एवं अच्छी बैठक व्यवस्था के निर्देश थाना प्रभारियों दिये। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उपस्थित थाना प्रभारियों से कहा कि नवीन वर्ष में उन्हे आईएसओ सर्टिफिकेशन के लिये अपने-अपने थानों में कार्य करना है।

बैठक में एसपी ग्वालियर द्वारा नव वर्ष के अवसर पर होने वाले आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रखने के संबंध में थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में होने वाले नववर्ष से संबंधित आयोजनों को सूचीबद्ध करते हुए हॉट स्पॉट चिन्हित कर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाये तथा थाना प्रभारी द्वारा अपने बल के साथ क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की जाये और राजपत्रित अधिकारी भी क्षेत्र में भ्रमण करें। नववर्ष के दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर जिले में जहां भी नववर्ष के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हों, उनके आसपास तथा प्रमुख बाजारों में समुचित पुलिस प्रबन्ध कर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

बैठक में उन्होने कहा कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर विभिन्न क्लब, होटल, मॉल, बार व अन्य आयोजन स्थलों पर लोगों द्वारा शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर तेज गति से मोटरसाइकिल व वाहन चलाये जाते हैं, जिससे दुर्घटना एवं अराजकता की प्रबल सम्भावना रहती है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए नववर्ष की पूर्व संध्या से सभी प्रमुख बाजारों, पार्काे, मॉल आदि पर पुलिस पिकेट लगाई जाकर प्रभावी चेकिंग कराई जाए तथा इस दौरान शरारती व असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाए। नववर्ष के अवसर पर धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसलिए धार्मिक स्थलों के आसपास यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और इस अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे क्लब, होटल, मॉल, बार व अन्य आयोजन स्थलों के संचालकों की बैठक लेकर उन्हे नव वर्ष पर होने वाले आयोजन के दौरान व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाए तथा इस बात की भी सख्त हिदायत दी जाए कि वाद्ययंत्रों और ध्वनि उपकरणों के उपयोग में प्रशासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है और रात्रि 10 बजे के बाद डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा यातायात बाधित न हो, इसके लिए विशेष ध्यान दिया जाए और सभी कार्यक्रम निर्धारित समय सीमा के भीतर समाप्त किए जाएं।

keyboard_arrow_up
Skip to content