🔴 स्कूल कॉलेज, सामाजिक संस्थाओं के जरिए प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के इस अभियान में पुलिस मैदान में है।
🔴 फूलबाग चौराहा पर ऑटो एवं टमटम चालकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और उनसे अपील की कि वह समाज में इस अभियान को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
🔴 अभियान के पांचवे दिन ऑटो एवं परिवहन के वाहनों पर जागरूकता संबंधी पोस्टर चस्पा किये गए।

ग्वालियरः 19.07.2025- मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 15 दिवसीय “नशे से दूरी है जरूरी“ जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के पांचवे दिन आज दिनांक 19.07.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर तथा अभियान की नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन गुर्जर के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल तथा सार्वजनिक स्थानों एवं झुग्गी-झोपड़ी बस्ती एवं ऑटो चालकों को नशा मुक्ति के विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में संचालित “नशे से दूरी है ज़रूरी“ अभियान के अंतर्गत आज ग्वालियर पुलिस द्वारा फूलबाग मैदान में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) ने ऑटो एवं टमटम चालकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और उनसे अपील की कि वह समाज में इस अभियान को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उपस्थित ऑटो एवं टमटम चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा किसी भी रूप में समाज के लिए घातक है। ऑटो-टमटम चालक शहर के हर कोने तक पहुँचते हैं, इसलिए वह इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हम सभी को मिलकर यह संकल्प लेना होगा कि स्वयं भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। उन्होने कहा कि ग्वालियर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान समाज के हर वर्ग को नशे से दूर रखने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। पुलिस का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें और नशा मुक्त समाज की स्थापना में सहभागी बनें।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कहा टेंपो ऑटो और टमटम दिन भर सड़क पर रहते हैं और हर जगह आते जाते रहते हैं इसलिए ग्वालियर पुलिस ने इन्हें संदेश वाहक बनाया है। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी नशे के खिलाफ जागरूक होंगे, उतनी ही जल्दी हम नशा मुक्ति को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा नशा जहर है और यह बात लोगों की समझ में आ जाएगी तब इस तरह के अभियानों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उपस्थित ऑटो एवं टमटम चालकों की व्यवहारिक परेशानियों को भी सुना। इस मौके पर नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए टेंपो ऑटो और टमटम के पीछे नशे से दूर रहने के संदेश के पोस्टर भी चिपकाए गए ताकि सड़क चलते लोग इन पोस्टरों को देख सकें और नशे के खिलाफ जागरूक हो सकें। फूलबाग मैदान में इस मौके पर बड़ी संख्या में टेंपो ऑटो और टमटम चालक मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री कृष्ण लालचंदानी, डीएसपी यातायात श्री अजीत सिंह चौहान, यातायात निरीक्षक के.पी.एस. तोमर, सूबेदार अभिषेक रघुवंशी सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में चालकों को नशा मुक्ति जागरूकता बैनर/पम्पलेट वितरित किए गए ताकि वह अपने वाहनों पर लगाकर जनता को नशा विरोधी संदेश दे सकें।

‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा ग्वालियर में एफएम95 चस्का के माध्यम से आमजन से चर्चा की जाकर नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, बचाव के उपाय और सहायता प्राप्त करने के साधनों की जानकारी दी गई तथा स्टॉफ को भी नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर रेडियो के माध्यम से दर्शकों से रूबरू होते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और बताया कि, नशा न केवल शारीरिक बल्कि आर्थिक, सामाजिक व मानसिक हानि भी पहुंचाता है, इसलिये इससे हमेशा दूर रहें व अपने परिजन व दोस्तों को भी इससे बचकर रहने के लिये प्रेरित करे, साथ ही कहा कि, इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के पुलिस के प्रयासों में सहभागी बने। आज ही एसडीओपी बेहट श्री मनीष यादव द्वारा भी रेडियो चस्का 95 एमएम में विशेष प्रस्तुति के तहत दर्शकों को नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे जगरूकता अभियान के संबंध में जानकारी दी गई।

आज दिनांक 19.07.2025 को थाना गिरवाई में अभियान के तहत उनि0 शैलजा सिंह द्वारा समर्थ गंगा एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित द पेसिफिक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, गिरवाई, ग्वालियर में छात्र-छात्राओं व शिक्षकगण को नशे के दुष्प्रभाव व बचाव के संबंध में जागरूक किया गया साथ में हेल्प लाईन नंबर 14446 के बारे में भी जानकारी दी गई, इस दौरान सेवानिवृत आईपीएस श्री गाजीराम मीणा ने भी छात्र-छात्राओं को अभियान के अंतर्गत जागरूक किया और उन्हें आजीवन नशे से दूर रहने के लिए समझाया तथा शॉर्ट फिल्म दिखाकर भी जागरूक किया गया एवं जन जागरुकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त रहने के लिए शपथ दिलाई गई, इस दौरान स्कूल के लगभग 350 छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

थाना कोतवाली में ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के तहत आज दिनांक 19.07.2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऑटो एवं लोडिंग वाहन एवं लोडिंग वाहन के चालकों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक कर हेल्पलाइन नंबर 14446 के संबंध में जानकारी दी गई सभी वाहनों पर नशा मुक्ति हेतु पोस्टर चस्पा किए गए। कार्यक्रम में थाना प्रभारी कोतवाली उनि0 मोहिनी वर्मा, एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष संजय कट्ठल एवं थाना कोतवाली का स्टाफ उपस्थित हुआ।

पुलिस लाईन ग्वालियर द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी“ अभियान के तहत आज दिनांक 19.07.2025 को पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत “पीएम श्री स्कूल डीआरपी लाइन ग्वालियर“ के छात्र- छात्राओं से नशे से दूरी अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें लगभग 70 से 80 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता के बाद छात्र छात्राओं को चॉकलेट वितरित की गई एवं उनके साथ स्कूल के शिक्षकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई एवं सुझाव दिए गए। उक्त अभियान में रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह सिकरवार, सूबेदार स्मृति दोहरे, पुलिस लाइन का एवं स्कूल से प्रधानाध्यापक तथा स्कूल का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

उक्त जागरूकता अभियान के तहत आज थाना मुरार, थाना झांसीरोड, महिला थाना, थाना बेलगढ़ा द्वारा ऑटो एवं टमटम चालकों तथा अन्य वाहन चालकों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया एवं नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया व नशे की लत से मुक्त होने के लिए हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देकर उचित उपचार हेतु समझाइश दी गई एवं नशे से स्वयं व समाज को मुक्त करने की शपथ दिलाई गई। थाना मुरार पुलिस ने 6 नंबर चौराहे तथा झांसीरोड पुलिस ने चेतकपुरी चौराहे एवं महिला थाना पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऑटो एवं लोडिंग वाहन एवं लोडिंग वाहन के चालकों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक कर हेल्पलाइन नंबर 14446 के संबंध में जानकारी दी गई।

थाना डबरा देहात एवं थाना गिजौर्रा में भी अभियान के तहत स्‍थानीय लोगों को एकत्रित कर उन्हें नशा मुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं हेल्पलाइन नंबर 14446 के बारे में भी जानकारी दी गई। इसी प्रकार ग्वालियर जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाकर छात्र-छात्राओं तथा स्टॉफ एवं आमजनों तथा वाहन चालकों को नशे के प्रति जागरूक किया गया और जागरूकता बैनर लेकर और शपथ पत्रों के माध्यम से यह संदेश दिया कि वह स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

keyboard_arrow_up
Skip to content