🔴 नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों एवं सामाजिक संगठनों को किया गया सम्मानित।
🔴 अभियान के अंतर्गत आयोजित निबंध लेखन, चित्रकला, स्लोगन लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।

ग्वालियर 30.07.2025 – मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर 15 दिवसीय जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत ग्वालियर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति को लेकर विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं।

अभियान के समापन अवसर पर आज बाल भवन सभागार, ग्वालियर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर ज़ोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना (भापुसे), पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री अमित सांघी (भापुसे), एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर की गई। इस अवसर पर एसएसपी ग्वालियर ने आईजी ग्वालियर जोन एवं डीआईजी ग्वालियर रेंज को पौधा देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी ने 15 दिवसीय नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के दौरान ग्वालियर में आयोजित गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और एक वीडियो डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से जन-जागरूकता कार्यक्रमों की झलक दिखाई गई।

मुख्य अतिथि श्री अरविन्द कुमार सक्सेना ने कहा कि यह अभियान केवल एक समापन नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक निरंतर प्रयास है। उन्होंने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति ही नहीं, समाज को भी खोखला करता है, और इससे निपटने के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होना पड़ेगा। उपस्थित लोगां को संबोधित करते हुए कहा कि अभियान के दौरान सामाजिक संगठनों, स्कूली छात्र-छात्राओं तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा व्यापक स्तर पर नशा मुक्ति संबंधी कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया गया और मीडिया ने भी अपनी महति भूमिका अदा की है।

पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अमित सांघी ने अपने संबोधन में कहा कि इस अभियान की सफलता में आमजन, स्कूल छात्र-छात्राओं, सामाजिक संस्थाओं और पुलिस अधिकारियों का सक्रिय सहयोग सराहनीय रहा है और नशा मुक्ति का यह अभियान लगातार जारी रहना चाहिए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज का यह आयोजन केवल एक समापन समारोह नही बल्कि एक सामाजिक चेतना का प्रतीक है। एक ऐसे समाज की ओर बढ़ने का संकल्प, जो नशे जैसी बुराई से मुक्त हो।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह ने इसे मध्यप्रदेश पुलिस का महत्वाकांक्षी अभियान बताते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिसका समाधान केवल प्रशासन नहीं, बल्कि समाज की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। उन्होने इसे केवल एक शुरुआत बताते हुए कहा कि ग्वालियर को नशा मुक्त बनाने का संकल्प अब जन-आंदोलन का रूप ले। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 15 दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में पुलिस विभाग के साथ-साथ लगभग सभी विभागों ने अपना योगदान दिया है। इस अभियान के दौरान हमारी कोशिश रही है कि समाज के सभी वर्गों तक पहुंचकर उन्हे नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाए। इसके लिए ऐसे स्थान चिन्हित किये गये थे जहां नशे की प्रवृति ज्यादा है, वहां जाकर पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हे नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। पुलिस द्वारा 15 दिवसीय अभियान के दौरान शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभावी रूप से अभियान के प्रति लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया गया है।

विशेष आकर्षण :- कार्यक्रम के दौरान नशा उन्मूलन पर आधारित वीडियो डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया तथा छात्रों द्वारा ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ विषय पर लघु नाट्य मंचन का प्रदर्शन किया जिसे सभी के द्वार सराहा गया।

सम्मान व पुरस्कार वितरण :- नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के दौरान विभिन्न स्तरों पर सक्रिय सहभागिता निभाने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों, ग्राम व नगर रक्षा समिति, सामाजिक/समाजसेवी संगठनों छात्रों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा अभियान के अंतर्गत आयोजित निबंध लेखन, चित्रकला, स्लोगन लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।

यह जन-जागरूकता अभियान आज समाप्त हुआ अवश्य है, लेकिन नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में यह एक निर्णायक कदम है, जो भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।

keyboard_arrow_up
Skip to content