🔴 ग्वालियर जिले के थाना क्षेत्रों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के अन्तर्गत आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम।
🔴 कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति जागरूकता संबंधी ’शॉर्ट फिल्में भी प्रदर्शित कर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति सजग किया।
🔴 जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के तहत नशा मुक्ति संबंधी जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई और पम्पलेट वितरित की गई।

ग्वालियरः 16.07.2025- मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ नशा मुक्ति जनजागृति अभियान चलाया जाएगा। उक्त अभियान के दूसरे दिन आज दिनांक 16.07.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर तथा अभियान की नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन गुर्जर के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।

आज दिनांक 16.07.2025 को अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन गुर्जर द्वारा आईटीएम विश्वविद्यालय में आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में सम्मलित होकर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया तथा नशा की प्रवृति से समाज पर पड़ने वाले प्रभावों और नशे के कारण होने वाले संभावित खतरों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर नशा मुक्ति जागरूकता संबंधी ’शॉर्ट फिल्में भी प्रदर्शित की गई। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया एवं उन्हें नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु संकल्पबद्ध करते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा ग्वालियर में एफएम 95 चस्का के माध्यम से आमजन से चर्चा की जाकर नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, बचाव के उपाय और सहायता प्राप्त करने के साधनों की जानकारी दी गई तथा स्टाफ को भी नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान फिजिक्स वाला कोचिंग के स्टूडेंट तथा शिक्षकों को ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभावों तथा अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर नशा मुक्ति पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिससे लोग इस सामाजिक बुराई की गंभीरता को समझ सकें, साथ ही जागरूकता पंपलेटों का भी वितरण किया गया।

आज दिनांक 16.07.2025 को पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाया जा रहा नशा मुक्ति हेतु विशेष अभियान नशे से दूरी है जरूरी के अंतर्गत सीएसपी लश्कर श्रीमती किरण अहिरवार के नेतृत्व में थाना प्रभारी इंचार्ज कोतवाली मोहिनी वर्मा एवं उनके स्टाफ द्वारा किड्स कॉर्नर स्कूल नया बाजार में छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति जागरूकता संबंधी शॉर्ट फिल्म दिखाकर जागरूक कर हेल्पलाइन नंबर 14446 के संबंध में जानकारी दी गई और सभी छात्र-छात्राओं और टीचर्स को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई।

थाना हजीरा क्षेत्र में स्थित डॉ. भगवत सहाय कॉलेज एवं जेसी मिल कॉलेज में जाकर पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को म0प्र0 पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशे से दूरी है जरूरी अभियान के संबंध में अवगत कराते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभावों तथा अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्टूडेंट को नशा मुक्ति जागरूकता संबंधी शॉर्ट फिल्म दिखाकर जागरूक कर हेल्पलाइन नंबर 14446 के संबंध में जानकारी दी गई और सभी छात्र-छात्राओं और टीचर्स को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई।

दिनांक 16.07.2205 को थाना मोहना में शासकीय सनराइज स्कूल में एसडीओपी घाटीगांव श्री शेखर दुबे द्वारा नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति संबंधी पम्पलेट भी वितरित की गई और हेल्पलाइन नंबर 14446 के संबंध में जानकारी दी गई और शपथ दिलाई गई।

इसी प्रकार थाना पुरानी छावनी में भी सेंट जोन स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और उपस्थित छात्रों तथा शिक्षकों को नशा मुक्ति हेतु शॉर्ट फिल्म दिखाकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति हेतु शपथ भी दिलाई गई। इसी प्रकार के जागरूकता संबंधी कार्यक्रम जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में आयोजित किये जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत जानकारी देकर जागरूक किया गया।

अभियान के दूसरे दिन ग्वालियर जिले के समस्त अनुभागों में पुलिस अधिकारियों द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा स्टॉफ को नशे के प्रति कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया गया और इस अवसर पर लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाकर नशे के प्रति जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।

कल दिनांक 17.07.2025 को ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के तीसरे दिन स्कूल/कॉलेज एवं शिक्षण संस्थाओं में नशा के प्रति जन-जागरूकता संबंधी व्याख्यान एवं लघुकृत फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही स्कूल के आस-पास तम्बाकू/सिगरेट की गुमटी न हो, सुनिश्चित करवाना एवं शपथ दिलवाने का कार्यक्रम है।

ग्वालियर पुलिस द्वारा इस अभियान के अंतर्गत समाज के सभी वर्गों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी दिनों में ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान और भी व्यापक रूप में चलाया जाएगा।

keyboard_arrow_up
Skip to content