🔴 ग्वालियर जिले के थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल व कॉलेजों में ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के अन्तर्गत आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम।
🔴 कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति जागरूकता संबंधी ’शॉर्ट फिल्में भी प्रदर्शित कर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति सजग किया।
🔴 जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के तहत नशा मुक्ति संबंधी जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई और पम्पलेट वितरित की गई।
🔴 थाना मोहना क्षेत्र में जगरूकता अभियान के दौरान शासकीय सनराईज स्कूल के सामने गेट पर लगे गुटखा बीड़ी सिगरेट के ठेले को हटवाया गया।
ग्वालियरः 17.07.2025- मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ नशा मुक्ति जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तीसरे दिन आज दिनांक 17.07.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर तथा अभियान की नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन गुर्जर के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल, कोचिंग संस्थान तथा सार्वजनिक स्थानों पर नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाकर नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और नशा मुक्ति जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
आज दिनांक 17.07.25 को पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ के अंतर्गत थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गोरखी स्कूल में सीएसपी लश्कर श्रीमती किरण अहिरवार एवं थाना प्रभारी कोतवाली मोहिनी वर्मा एवं उनके स्टाफ द्वारा उपस्थित छात्रां को नशा मुक्ति हेतु जागरूक कर हेल्पलाइन नंबर 14446 के संबंध में जानकारी दी गई, सभी छात्रां और टीचर्स को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई तथा राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को जागरूकता संबंधी पम्पलेटों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती राजा बाला माथुर, शिक्षकक्षकगण तथा करीब 500 छात्र सम्मिलित हुए।
आज नशा मुक्ति अभियान “नशा से दूरी है जरूरी“ जागरूकता कार्यक्रम के तीसरे दिन थाना कम्पू पुलिस से उप निरीक्षक सुरेखा कुशवाह तथा पुलिस स्टाफ द्वारा आयुर्वेदिक कॉलेज में जाकर नशा मुक्ति हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को नशा जागरूकता पर बनी शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई तथा कॉलेज के छात्र-छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर नोट कराए गये। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया तथा नशा की प्रवृति से समाज पर पड़ने वाले प्रभावों और नशे के कारण होने वाले संभावित खतरों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और उन्हें नशा मुक्त ग्वालियर जिला बनाने हेतु संकल्पबद्ध करते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
थाना झॉसीरोड़ क्षेत्र में आज दिनांक 17.07.2025 को नशा मुक्ति अभियान “नशा से दूरी है जरूरी“ के अंतर्गत उप निरीक्षक रूबी भार्गव एवं पुलिस स्टाफ द्वारा ग्रीन फील्ड हायर सेकेंडरी स्कूल नाकाचंद्रवदनी में जाकर नशा मुक्ति हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक किया एवं नशा जागरूकता पर बनी शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक करते हुए नशा मुक्त समाज बनाने हेतु शपथ दिलाई गई तथा छात्र-छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर नोट कराये गये।
थाना थाटीपुर में आज दिनांक 17.07.2025 को ‘‘नशे से दूरी है जरूरी“ पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी थाटीपुर निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक हितेश शर्मा व पुलिस स्टाफ द्वारा कुम्हरपुरा क्षेत्र में शिवाजी पार्क के पास स्थानीय लोगों को एकत्र कर उन्हें नशे के विरुद्ध चल रहे विशेष अभियान की जानकारी दी गई और नशे के कारण समाज तथा परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में बताया जाकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को जगरूकता संबंधी पंपलेट भी बांटे गए तथा उपस्थित लगभग 60 से 70 लोगों को नाशा मुक्ति जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
आज दिनांक 17.07.025 को थाना बहोड़ापुर क्षेत्रान्तर्गत शासकीय स्कूल डीआरपी लाइन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ के तहत छात्रों को नशे के कारण होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया तथा नशा मुक्ति केंद्र आदि की जानकारी दी गई, शॉर्ट फिल्म दिखाई गई व नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई। इस दौरान छात्रों के साथ स्कूल प्रिंसिपल व शिक्षक उपस्थित रहे।
थाना पनिहार में उप निरीक्षक मालती गोयल, सउनि0 हबीब खान द्वारा नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पार पर जाकर उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई एवं नशा मुक्त रहने हेतु जागरूक किया व शॉर्ट फिल्म दिखाई गई व नशा मुक्ति जागरूकता की शपथ दिलाई गई इस दौरान 100 छात्र छात्राएं व विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
महिला थाना पड़ाव द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17.07.25 को उप निरीक्षक ज्योति शर्मा एवं पुलिस स्टाफ तथा नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा फूलबाग के आसपास झुग्गी झोपड़ी में मजदूर वर्ग को नशे के कारण होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए नजदीकी नशा मुक्ति केंद्र में फ्री में इलाज करवाने की जानकारी दी गई व नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई।
आज दिनांक 17.07.025 को थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत रामलीला मैदान में उपस्थित मजदूर वर्ग को नशे को ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभावों तथा नशे से होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई और बताया गया कि आप लोग इस सामाजिक बुराई की गंभीरता को समझें, साथ ही जागरूकता पंपलेटों का भी वितरण किया गया और नशा मुक्ति जागरूकता की शपथ भी दिलवाई गई।
थाना मोहना में आज ’’नशे से दूरी हैं ज़रूरी’’ अभियान के तहत थाना प्रभारी मोहना रशीद खान, सउनि0 राजेश तिवारी एवं थाना स्टाफ द्वारा एंथोनी स्कूल मोहना के छात्रों एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति हेतु शॉर्ट फिल्म दिखाकर जागरूक किया गया तथा सभी छात्र और टीचर्स को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ सहित करीब 80-90 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। उसके बाद शासकीय सनराईज स्कूल के सामने गेट पर लगे गुटखा बीड़ी सिगरेट के ठेले को हटवाया गया।
इसी प्रकार ग्वालियर जिले के अन्य थाना क्षेत्र थाना आंतरी, भितरवार, करहिया, बेलगढ़ा, हस्तिनापुर, माधौगंज में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाकर छात्र-छात्राओं तथा स्टॉफ को नशे के प्रति जागरूक किया गया और इस अवसर पर लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन किया। स्टूडेंट ने बैनर लेकर और शपथ पत्रों के माध्यम से यह संदेश दिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से अपील की कि वह अपने परिवार व मोहल्ले के लोगों को भी नशे से बचने के लिए जागरूक करें।