कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस का प्रदेश व्यापी ‘‘नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन’’
ग्वालियर पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान जिले के विभिन्न थानों में 74 स्थाई व 74 गिरफ्तारी सहित कुल 148 फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार।
ऑपरेशन के दौरान 04 इनामी बदमाशों तथा 299 जाफौ में फरार 02 आरोपियों को भी किया गिरफ्तार।
इसके अलावा विभिन्न अपराधोें में 08 आरोपियों को पकड़ा जाकर 71 जिला बदर के अपराधियों की चैकिंग भी की गई।
तीन जिला बदर आरोपियों को थाना मुरार क्षेत्र में जिला बदर की शर्तों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।
कॉम्बिंग ऑपरेशन में ग्वालियर पुलिस के 850 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मलित।
ग्वालियर। 16.06.2024। पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर कुमार सक्सेना(भापुसे) द्वारा दिनांक 15/16.06.2024 को मध्य रात्रि में संपूर्ण प्रदेश में वारंटियों तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु ‘‘नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन’’ किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अंतर्गत स्थायी वारंटियों, गिरफ्तारी वारंटियों, फरार अपराधियों, इनामी बदमाशों तथा अन्य अपराधियों जिनकी गिरफ्तारी वांछित है, को पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी। उक्त निर्देशांे के अनुक्रम में ग्वालियर पुलिस द्वारा भी जिले में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश व मार्गदर्शन में दिनांक 15/16.06.2024 की दरमियानी रात्रि में शहर व देहात के समस्त थाना क्षेत्रों में देर रात तक कॉम्बिंग ऑपरेशन किया गया। कॉम्बिंग ऑपरेशन से पूर्व पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम पर पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया जाकर प्रभावी ‘‘नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन’’ किये जाने संबंधी दिशा निर्देश दिये गये और कार्यवाही के पूर्व वारंटियों, वांछित अपराधियों की सूचियां तैयार की जाकर टीमों को कार्यवाही हेतु दी गई। प्रदेश व्यापी कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गजेन्द्र वर्धमान, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल, अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर(ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा तथा ग्वालियर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों के साथ मय पुलिस बल के ग्वालियर जिले के शहर एवं देहात क्षेत्रों में कॉम्बिंग ऑपरेशन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कॉम्बिंग ऑपरेशन का जायजा लिया गया, साथ ही पुलिस द्वारा की जा रही कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। कॉम्बिंग ऑपरेशन में ग्वालियर पुलिस के लगभग 850 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए।
इस दौरान ग्वालियर जिले में कुल 74 स्थाई वारंटी एवं 74 गिरफ्तारी वारंटी को पकड़ा जाकर वारंट तामील कराये गये, साथ ही धारा 299 जाफौ में फरार 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना जनकगंज में 01 एवं थाना माधौगंज में 03 कुल 04 इनामी बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गश्त के दौरान विभिन्न अपराधोें में 08 आरोपियों को पकड़ा जाकर 71 जिला बदर के अपराधियों की उनके घरों पर चैकिंग भी की गई। तीन जिला बदर आरोपियों को थाना मुरार क्षेत्र में जिला बदर की शर्तों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया है।
प्रदेश व्यापी नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन से आदतन अपराधियों व बदमाशों में हड़कंप देखने को मिला। पुलिस टीमों द्वारा इस अभियान के दौरान कई सक्रिय बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई, साथ ही गुण्डों एवं हिस्ट्रीशीटरों के रिकॉर्ड को भी अपडेट किया गया। शहर व देहात क्षेत्र की गली मोहल्लों में घूमकर पुलिस द्वारा गुण्डों एवं बदमाशों एवं जिला बदर के आरोपियों की उनके घरों पर जाकर चेकिंग की साथ ही गुण्डों एवं बदमाशों द्वारा वर्तमान समय में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई, चैकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा प्रत्येक गुण्डा, बदमाश को यह चेतावनी भी दी गई। कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से संपूर्ण प्रदेश में पुलिस द्वारा नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन की यह कार्यवाही की गई है।