ग्वालियर। 24.07.2025- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार इनामी आरोपियों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में फरार इनामी आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी झॉसीरोड़ निरी0 शक्ति सिंह यादव के द्वारा थाना बल की टीम को थाना के अप.क्र. 71/24 धारा 363 इजाफा धारा 366,366ए,376एन, 5/6 पॉक्सो एक्ट में फरार इनामी आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त फरार इनामी आरोपी हड्ड्री मील जिला गुना में रह रहा है। जिस पर से पुलिस टीम को गुना रवाना किया गया। दिनांक 23.07.2025 को पुलिस टीम ने गुना में आरोपी की तलाश उसके घर हड्ड्री मील में की तो वह घर पर नही मिला, तभी सूचना मिली कि उक्त आरोपी हड्डी मील के पास पहाड़ी पर बने मंदिर में बैठा है, जिस पर से पुलिस टीम ने पहाड़ी पर बने मंदिर में जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध दिखा, जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा भाग रहे संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को हड्डी मील थाना कोतवाली जिला गुना का होना बताया। पकड़े गये व्यक्ति से थाना झॉसीरोड़ के प्रकरण में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त अपराध करना स्वीकार किया, जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को थाना झॉसीरोड़ के अप.क्र. 71/24 धारा 363 इजाफा धारा 366,366ए,376एन, 5/6 पॉक्सो एक्ट में हिरासत में लेकर ग्वालियर लाया गया, जहॉ उसे उक्त अपराध सदर में विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर ले गया था जिसमें थाना झॉसीरोड़ पुलिस द्वारा उक्त अपह्नत नाबालिग को दस्तयाब कर लिया गया था, परन्तु आरोपी भाग गया था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 05 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- राजेश (परिवर्तित नाम) निवासी जिला सागर ने थाना झॉसीरोड़ में रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह ग्वालियर में मजदूरी करता है। दिनांक 20.02.2024 को वह और उसकी पत्नी काम पर चले गये थे घर पर उसकी दो बेटियां व लड़के अकेले थे। जब उसकी पत्नी पानी पीने वापस घर पर आई तो उसकी बडी बेटी उम्र 14 साल 03 माह घर नही थी जिसकी आसपास सब जगह उसकी तलाश की परन्तु उसका कुछ पता नही चला है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना झॉसीरोड़ में अप.क्र. 71/24 धारा 363 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content