🔴 आरोपियों से एक 315 बोर की अधिया एवं दो जिंदा राउंड जप्त किया।

ग्वालियर दिनांक 08.10.2025।
घटना का विवरण :- फरियादी रामौतार सिह पुत्र उदयसिंह सिकरवार उम्र 49 साल निवासी पीताम्बरा कॉलोनी गदाईपुरा हजीरा जिला ग्वालियर ने थाना हजीरा पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह रात्रि में अपने घर के अंदर परिवार के साथ सो रहा था तभी दिनाक 07.10.2025 को समय करीबन रात्रि 1.40 बजे मेरे घर के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायर किया जिसकी आवाज सुनकर मैं जागा और मैने घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरा की टीव्ही की स्क्रीन पर देखा तो एक व्यक्ति घर के बाहर फायर कर भागता हुआ दिखा, फिर मैने अपनी सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज देखी जिसमे एक लड़का हथिया जैसे हथियार से फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना हजीरा में अप0क्र0- 341/25 धारा 125 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात) श्रीमती विदिता डागर को थाना हजीरा पुलिस टीम की टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वांछित अज्ञात आरोपी की पतारसी कर शीध्र पकड़वाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा उप निरी. अशोक सिंह तोमर के नेतृत्व में थाना हजीरा की पुलिस टीम को उक्त प्रकरण में वांछित अज्ञात आरोपी की पतारसी कर धरपकड़ हेतु लगाया गया।

पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त कर अज्ञात आरोपी की तलाश की गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दौराने विवेचना आज दिनांक 08.10.2025 को थाना हजीरा पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त फायरिंग करने वाले संदिग्ध बदमाश जेसी मिल के अंदर छिपे हुए हैं। उक्त सूचना पर थाना हजीरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जेसी मिल के अंदर पहुंचे तो पुलिस टीम को दो संदिग्ध दिखे जो पुलिस को अपनी ओर आता देखकर भागने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम व पता दीपक उर्फ दीपू पुत्र जड़ेल सिंह किरार उम्र 23साल निवासी चौड़े के हनुमान नगर हजीरा तथा दूसरे ने विशाल पुत्र सुरेश किरार उम्र 20साल निवासी ग्राम मुंगावली जिला मुरैना हॉल गौसपुरा नं. 1 ग्वालियर बताया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास से एक 315 बोर की अथिया एवं दो जिंदा राउंड जप्त किये गये।

पकड़े गये दोनों संदिग्धों से उक्त प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा रात में 315 बोर की अधिया से हवाई फायर करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को थाना हजीरा के अपराध सदर में गिरफ्तार किया जाकर उक्त प्रकरण एवं अवैध हथियार के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

जप्त मशरूका :- एक 315 बोर की अधिया एवं दो जिंदा राउंड।

keyboard_arrow_up
Skip to content