• पकड़े गये बदमाशों के पास से 10 पिस्टल, 04 जिंदा राउण्ड, 01 बैग तथा 01 काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल कुल मशरूका कीमती लगभग 05 लाख 50 हजार रूपये का किया जप्त।
  • आरोपी रामवीर एवं राकेश वाहर से अवैध पिस्टल लाकर डबरा एवं ग्वालियर शहर में 10 से 25 हजार का फायदा लेकर 50 हजार से 01 लाख 10 हजार रूपये में बेचते थे।

ग्वालियर। 06.04.2024 लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त व रखने वालों तथा आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 05.04.2024 को क्राईम ब्रांच ग्वालियर को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नम्बर की काले रंग की बुलट मोटर साइकिल से डबरा तरफ से रामवीर गुर्जर एवं राकेश गुर्जर अवैध पिस्टलों की बिक्री करने के लिए सिकरौदा तिराहे के पास जय गुरुदेव आश्रम के सामने सोनू गौर व हरप्रीत सरदार को बेचने के लिए आने वाले हैं, उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को अवतत कराया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़.के.एम,भापुसे को क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर उक्त हथियार तस्करों के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार के द्वारा क्राईम ब्रांच टीम को आगरा झांसी हाईवे के पास जय गुरुदेव आश्रम के पास बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही हेतु भेजा गया। क्राईम ब्रांच टीम जब जय गुरुदेव आश्रम के सामने पहुंची तो वहां पर चार व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिये के एक बुलेट मोटरसाइकिल के पास खड़े दिखे। उक्त चारों व्यक्तियों ने क्राईम ब्रांच टीम को देखकर दौड़कर भागने का प्रयास किया, भाग रहे चारों बदमाशों को पुलिस बल की मदद से घेरकर पकड़ा गया। उक्त चारों व्यक्तियों की पृथक-पृथक तलाशी लेते हुये नाम पता पूछा तो एक व्यक्ति ने अपना नाम रामवीर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम झाड़ौली हाल गुप्तापुरा हंसमहल के पास डबरा बताया जिसकी तलाशी लेने पर एक 09 एमएम बोर की एक देशी लोडेड पिस्टल मिली जिसकी मैंगजीन में एक जिंदा राउण्ड लगा हुआ था व पीठ पर टांगे नीले काले रंग का पिटू बैग को चेक करने पर बैग के अंदर 32 बोर की 06 देशी पिस्टल मिली जिसकी जामा तलाशी में रीयलमी कंपनी का एक मोबाइल फोन मिला। दूसरे व्यक्ति की तलाशी लेते हुये नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राकेश गुर्जर निवासी ग्राम चिटौली थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर का होना बताया जिसकी तलाशी में कमर में खुरसी हुई एक 30 बोर की एक लोडेड पिस्टल मिली जिसकी मैंगजीन में एक जिंदा राउण्ड लगा हुआ था। राकेश गुर्जर की जामा तलाशी में वीवो कंपनी का एक मोबाइल फोन, केनरा बैंक का एक एटीएम कार्ड मिला व राकेश गुर्जर द्वारा अपने साथ एक काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की जिसके पीछे गुर्जर लिखा है लाना बताया। तीसरे व्यक्ति की तलाशी लेते हुये नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हरप्रीत सिंह उर्फ सोनू निवासी ग्राम इटायल थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर हाल सोनी की बगिया चीनौर रोड डबरा जिला ग्वालियर का होना बताया जिसकी तलाशी में कमर में 32 बोर की एक लोडेड पिस्टल खुरसी मिली जिसकी मैंगजीन में एक जिंदा राउण्ड लगा हुआ था। जिसकी जामा तलाशी में सेमसंग कंपनी का एक मोबाइल फोन मिला। चौथे व्यक्ति की तलाशी लेते हुये नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विजयप्रताप उर्फ सोनू गौर निवासी शिवनगर घोसीपुरा ग्वालियर का होना बताया जिसकी तलाशी में कमर में 32 बोर की एक लोडेड पिस्टल खुरसी मिली जिसकी मैंगजीन में एक जिंदा राउण्ड लगा हुआ था। जिसकी जामा तलाशी में मोटोरोला कंपनी का एक मोबाइल फोन मिला।

उक्त आरोपीगणों का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपी रामवीर सिंह गुर्जर के कब्जे से बरामद 09 एमएम बोर की एक देशी पिस्टल, 32 बोर की 06 देशी पिस्टल व 09 एमएम का एक जिंदा राउण्ड व आरोपी राकेश गुर्जर के कब्जे से बरामद 30 बोर की एक देशी पिस्टल, 7.62 एमएम का एक जिंदा राउण्ड, एक काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल जिसकी प्लेट पर गुर्जर लिखा है कोई नंबर नहीं है व आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ सोनू के कब्जे से बरामद 32 बोर की एक देशी पिस्टल, 32 बोर का एक जिंदा राउण्ड व आरोपी विजयप्रताप सिंह उर्फ सोनू गौर के कब्जे से बरामद 32 बोर की एक देशी पिस्टल, 32 बोर का एक जिंदा राउण्ड को विधिवत प्रथक-प्रथक जप्त किया जाकर चारों आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपियों से अवैध हथियारों व आपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये बदमाशों से प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी रामवीर एवं राकेश वाहर से अवैध पिस्टल लाकर डबरा एवं ग्वालियर शहर में 10 से 25 हजार का फायदा लेकर 50 हजार से 01 लाख 10 हजार रूपये में बेचते थे। अभी तक इनके द्वारा कितने अवैध हथियारों का सौदा किया गया है इसके संबंध में पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार बदमाश:
1. रामवीर सिंह गुर्जर पुत्र इन्द्रवीर सिंह गुर्जर उ उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम झाड़ौली हाल गुप्तापुरा हंसमहल के पास डबरा जिला ग्वालियर
2. राकेश गुर्जर पुत्र कैलाश गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चिटौली थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर- के खिलाफ थाना डबरा में आर्म्स एक्ट एवं फायरिंग करने का प्रकरण पंजीबद्ध है।
3. हरप्रीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र स्व. श्री परमजीत सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम इटायल थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर हाल सोनी की बगिया चीनौर रोड डबरा
4. विजयप्रताप उर्फ सोनू गौर पुत्र श्याम सिंह गौर उम्र 32 वर्ष निवासी शिवनगर घोषीपुरा ग्वालियर- के खिलाफ थाना झांसीरोड में फायर आर्म्स से हत्या का मामला दर्ज है।

जप्त हथियार: 32 बोर की 08 पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड, 9 एमएम बोर की 01 पिस्टल मय 01 जिंदा राउण्ड तथा 30 बोर की एक पिस्टल मय 01 जिंदा राउण्ड कुल जप्त मशरूका 10 पिस्टल, 04 जिंदा राउण्ड, 01 बैग तथा 01 काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल, कुल मशरूका कीमती लगभग 05 लाख 50 हजार रूपये।

keyboard_arrow_up
Skip to content